मंजुरा में हाईटेंशन तार शॉट होने से हजारों की बिचाली जलकर राख

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार अंचल के मंजुरा गांव नया टोला स्थित राजा थान (मड़य) के निकट एक अप्रैल की दोपहर 2 बजे हाई टेंशन विद्युत तार टकराने से खलिहान में रखा पुआल जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार हाई टेंशन तार से निकले चिंगारी से मंजुरा के रहिवासी ज्ञानी राम महतो व जानकी पाहन के खलियान में रखे बिचाली जलकर राख हो गया। जिससे किसानों को हजारों रूपए का नुकसान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त हाई टेंशन तार पर कौआ बैठा हुआ था। इस दौरान कौएं का पंख तार से सट जाने के बाद अचानक चिंगारी निकला और पलक झपकते कौआ की मौत हो गई। वहीं शाॅर्ट सर्किट से निकले चिंगारी से ज्ञानी राम महतो का लगभग दो हजार रुपये का बिचाली तथा जानकी पाहन का लगभग ढाई हजार रुपये का बिचाली जलकर राख हो गई।

घटना के बाद पीड़ित किसानों का कहना है कि पुआल जलने से उन्हें अपनी मवेशी को खिलाने की समस्या उत्पन्न हो गया है। इससे पूर्व पीड़ित किसानों व ग्रामीणों ने मिलकर पानी पंप लगाकर बिचाली पर लगे आग को बुझाने का प्रयास किया, तबतक पूरे बिचाली जलकर राख हो चुकी थी।

बताया जाता है कि आग लगने के बाद कुछ ही दूरी पर जय प्रकाश महतो की बिचाली को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। आग लगी की सूचना पाकर मंजुरा पंचायत समिति सदस्य पति सह आजसू नेता शिशुपाल महतो, पूर्व मुखिया नरेश कुमार महतो पहुंचकर धटना का जायजा लिया। उन्होंने कसमार अंचल कार्यालय को आग लगने की सूचना दी। अंचल कार्यालय द्वारा क्षतिपूर्ति व् मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

 52 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *