साई पालखी में शामिल हुए हजारों भक्त, शिर्डी के लिए रवाना

मुश्ताक खान/मुंबई। आगामी रामनवमी के मद्देनजर अक्खी मुंबई से करीब आठ हजार साई भक्तों का काफिला शिर्डी के लिए रवाना हो चूका है। रविवार 8 अप्रैल को दादर से रवाना हुई साई बाबा की पालखी का 17 अप्रैल को रामनवमी के पवन अवसर पर साई बाबा की नगरी शिर्डी पहुंचेगा।

मुंबई से करीब 270 किलोमीटर की दुरी पैदल तय करने वाले साई भक्तों का काफिला बाबा का दर्शन के बाद रामनवमी के जुलुस में शामिल होगा। हालांकि अलग -अलग रास्तों से पैदल यात्रा करने वाले भक्तों का अनुमान 300 किलोमीटर या इससे भी अधिक है। बहरहाल साई भक्तों के काफिले में महिलाओं के साथ छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं, शिद्द्त की गर्मी होने के बावजूद साई भक्तों का काफिला तेजी से अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है।

खबर के मुताबिक मौसम का मिजाज गर्म होने के बावजूद दादर से निकली श्री साई पालखी में भक्तों के हौसले काफी बुलंद हैं। मुंबई के साई सेवा मंडल द्वारा आयोजित पालखी में माहिम चैप्टर के आलावा शहर के अलग -अलग हिस्सों से चले साई भक्तों का काफिला अब कारवां बन गया है।

रविवार 8 अप्रैल को दादर से रवाना हुई साई बाबा की पालखी 17 अप्रैल को रामनवमी के पवन अवसर पर साई बाबा की नगरी शिर्डी पहुँचने के आसार है। इस काफिले में लोगों के कंधे से कांधा मिला कर पैदल यात्रा कर रहे अजय खारकर ने बताया कि करीब चार दशकों से रामनवमी से पूर्व श्री साई पालखी निकली जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने कहा, इरादे लाख बनते हैं, बनकर टूट जाते हैं।

शिर्डी वही आते हैं, जिन्हें साई बुलाते हैं। समाचार लिखे जाने तक साई बाबा की पालखी भिवंडी से पडघा और शाहपुर हाई वे पर थी। इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि श्री साई पालखी में लगभग हर धर्म के लोग शामिल हैं।

Tegs: #Thousands-of-devotees-participated-in-sai-palkhi-and-left-for-shirdi

 99 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published.