अनुसमर्थन दल ने चंदनकियारी एवं चास प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का किया दौरा

दल मनरेगा, जल छाजन, पीएम आवास व् जेएसएलपीएस के कार्यों का लिया जायजा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राज्य ग्रामीण विकास अनुसमर्थन मिशन के तहत अनुसमर्थन दल ने 7 जून को बोकारो जिला के हद में चास एवं चंदनकियारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का क्रमवार निरीक्षण किया। दल बोकारो जिला के हद में चंदनकियारी एवं चास प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा, जल छाजन, पीएम आवास ग्रामीण व् जेएसएलपीएस के कार्यों का जायजा लिया।

जिला जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), जल छाजन, झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई – आर) आदि के तहत जिले में हुए कार्यों का जायजा लिया।

अनुसमर्थन दल में ग्रामीण विकास विभाग की अवर सचिव उषा मुण्डु, प्रशाखा पदाधिकारी मुदस्सर इमाम एवं राज्य समन्वयक एसआरसी जेएसएलपीएस अरिंदम मिश्रा मुख्य रूप से शामिल थे।

दल ने क्रमवार चंदनकियारी प्रखंड के नयावन, सियालजोड़ी एवं शहरजोड़ी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर स्थानीय लाभुकों से संवाद किया। इसके बाद दल चास प्रखंड के पोखर एवं कुड़ा पंचायत पहुंची। जहां विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। अनुसमर्थन दल के सदस्यों ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।

मौके पर संबंधित प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), जिले के मनरेगा नोडल पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 143 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *