सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पेयजल को लेकर जन समस्या को देखते हुए सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा आनन फानन में पेयजल समस्या का समाधान कर दिया गया। इसके बाद रहिवासियों ने वोट वहिष्कार आंदोलन को वापस ले लिया है।
बताया जाता है कि पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा थाना क्षेत्र के ठाकुरा गांव के ग्रामीणों ने पेयजल संबंधित समस्या का समाधान होने के बाद वोट बहिष्कार की घोषणा को वापस लेते हुये 13 नवम्बर को मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि बीते 5 नवम्बर को गांव के मुंडा दामु चाम्पिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने ग्राम सभा की। इस बैठक में पेयजल समस्या को लेकर वोट बहिष्कार का घोषणा किया गया था। बैठक में ग्रामीण मुंडा दामु चाम्पिया ने कहा था कि ठाकुरा गांव के फाटक टोला में लगा सोलर चालित जल मीनार भारी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
ग्रामीणों को इस योजना से एक बूंद पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों को पानी के लिये भारी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। वोट ग्रामीण रहिवासियों द्वारा बहिष्कार की घोषणा की खबर को प्रखंड व जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुये तत्काल एक टीम भेज सोलर जल मीनार की समस्या को दूर कराया। इसके बाद ग्रामीणों को पानी मिलना प्रारम्भ हो गया है।
34 total views, 2 views today