शहर में जलजमाव का मुख्य कारण जिला प्रशासन-ऋषी

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। लोक जनशक्ति पार्टी के नेता ऋषी सिंह (Leader Rishi singh) का कहना है कि मानसून की पहली बारिश में ही समूचा समस्तीपुर (Samastipur) जलमग्न हो गया। लगता है जिला प्रशासन पिछले साल की गलतियों से कुछ नही सीखा। जिससे समूचे शहर में झील सा नजारा देखने को मिल रहा है। शहर के लगभग सभी मोहल्ला में मानसून के शुरुआत में ही घुटना भर पानी लग गया है।

लोजपा नेता ने कहा कि एक तरफ कोरोना संक्रमण का खतरा और दूसरी तरफ शहर में जलजमाव के कारण मच्छरों के प्रकोप व् दूसरी गंभीर बीमारियों के आशंका से मोहल्लेवासी परेशान हैं। इसको लेकर रहिवासियों में काफी आक्रोश है। शहर के श्रीकृष्णपुरी मोहल्ले के निवासी व लोजपा नेता ऋषी सिंह ने जिला प्रशासन के पधादिकारी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कई बार ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद श्रीकृष्णापुरी व अमीरगंज मोहल्ले की जलजमाव की कारण बनी नाले की सफाई नहीं कराई गई।

जबकि यह नाला शहर के अन्य कई छोटे नाला से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णपुरी व अमीरगंज के कुछ वार्ड नगर परिषद में भी आता है। उसके बावजूद बहुत दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि जिला प्रशासन व नगर परिषद अगर ठोस कदम नहीं उठाया तो बहुत जल्द जिला प्रशासन के विरोध में मोहहले वासियों द्वारा घेराव किया जाएगा।

 

 258 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *