मुख्य सचिव ने विभागीय सचिवों को पत्र भेजकर मनरेगा भुगतान के दिए निर्देश

एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के सुखदेव सिंह (Jharkhand Sukhdev singh) ने सभी विभागों के सचिवों को पत्र लिखकर कोरोना की स्थिति को देखते हुए विभाग के बजट की प्लानिंग करने को कहा है। उन्होंने सभी कार्यालयों को निर्देश दिया है कि किसी भी तरह की चल रही योजनाओं में फंड की वजह से रुकावट न हो।

प्रेषित पत्र में मुख्य सचिव ने कहा है कि योजनाओं से सम्बंधित फंड को उसकी महत्ता को देखते हुए आवंटित करें। नयी योजनाओं को शुरू करने से पहले डीपीआर बनाएं और फंड अलॉट करने से पहले सक्षम पदाधिकारी से अनुमति ले लें। वैसी नयी योजनाएं जिन्हें इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करना है उससे सम्बंधित डीपीआर और लैंड आइडेंटिफिकेशन जरूर करा लें। उन्होंने पत्र में कहा है कि मनरेगा मजदूरों के मानदेय का भुगतान किसी भी हाल में नहीं रुकना चाहिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कार्यस्थल पर काम करने वालों की कमी न हो, जिससे काम को ससमय पूरा किया जा सके। पेंशन और स्कॉलरशिप धारकों को डीबीटी के तहत बिना देर किए पैसा दें। खरीफ फसल के लिए किसानों को समय पर बीज, खाद तथा राशि का भुगतान दें। जनवितरण प्रणाली से लोगों को मिलने वाले खाद्यान को समय पर बाटें, ताकि कोरोना की वजह से किसी को भूखा न रहना पड़े। एमडीएम के तहत दी जाने वाली राशि भी समय पर दें। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। केंद्र और केंद्र प्रायोजित योजनाओं का प्रस्ताव समय पर केंद्र सरकार को भेजें, ताकि पहली किस्त इसी वितीय वर्ष में मिल सके।

 268 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *