आश्वासन के बाद एसएनएमएमसीएच सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। सहायक श्रमायुक्त के हस्तक्षेप के बाद तीन दिनों से एसएनएमसीएच धनबाद में सफाई कर्मियों का चल रहा हड़ताल 16 दिसंबर को समाप्त हो गया। हड़ताल के कारण धनबाद जिला के सबसे बड़े अस्पताल में नारकीय स्थिति बन गई थी।

जानकारी के अनुसार उक्त अस्पताल में सफाई कार्य में लगे लगभग 120 सफाई कर्मियों के वेतन से भविष्य निधि, स्वास्थ्य बीमा के लिए रकम तो नियमित रूप से काट ली जाती थी, लेकिन उक्त राशि उनके नाम जमा होता था या नहीं इसकी कोई हिसाब किताब कर्मियों को नहीं दिया जाता था। वेतन जैसे-तैसे अनियमित ढंग से तथा असमय दी जाती थी।

वह भी न्यूनतम से भी कम। जिसकी शिकायत सफाई कर्मी नियमित रूप से अस्पताल प्रबंधन से करते थे, लेकिन उस पर प्रबंधन मौन थी। ऐसे में सफाई कर्मियों का आक्रोश बढ़ता गया और वे हड़ताल पर जाने को मजबूर हो गए। फलतः तीन दिन से सफाई कर्मियों का हड़ताल चल रहा था।

ऐसे में ऊपर से पड़े दबाव के आधार पर 16 दिसंबर को सहायक श्रमायुक्त रंजीत कुमार, अस्पताल अधीक्षक अनिल कुमार तथा सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि हाडी समाज के जिला प्रवक्ता कार्तिक हाड़ी के बीच वार्ता हुई।

बताया जाता है कि घंटों वार्ता के बाद इस बात पर सहमति बनी कि सफाई एजेंसी कमांडो सफाई कर्मियों का सारा विवरण आगामी 18 दिसंबर को श्रम विभाग में जमा करेंगे। उसके बाद फिर से शिकायत का मौका नहीं आने दिया जाएगा।

 83 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *