डीएवी गुवा में भ्रष्टाचार उन्मूलन पर स्लोगन और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में 28 अक्टूबर को भ्रष्टाचार उन्मूलन पर स्लोगन और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर एवं सहायक महाप्रबंधक पंकज दास के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सेल प्रबंधन के तत्वधान में गुवा माइंस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के कार्यक्रमों के तहत स्कूली बच्चों का भ्रष्टाचार उन्मूलन पर स्लोगन और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या उषा राय द्वारा की गई।

आयोजित प्रतियोगिता मे डीएवी गुवा में दो वर्गों में विभक्त 50 बच्चों की टीम ने उम्दा प्रदर्शन दिखाया। इस अवसर पर सतर्कता जागरूकता पदाधिकारी सहायक महाप्रबंधक पंकज दास एवं स्कूल के प्राचार्या राय के मार्गदर्शन में बच्चों ने परीक्षा दी।

स्कूली बच्चों का सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्या ने कहा कि वर्तमान परिवेश में देश को सुदृढ़ करने के लिए ईमानदार होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ईमानदार व्यक्ति के द्वारा ही सबल एवं मजबूत राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है। प्राचार्या राय ने बच्चों को ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ एवं राष्ट्र भक्त बनने के प्रति प्रेरित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों में ड्राईंग शिक्षक बाल गोपाल सिंह, संगीत शिक्षक योगेंद्र त्रिपाठी, विज्ञान शिक्षिका पुष्पांजलि नायक,जय मंगल साव, ज्योति सिन्हा व श्रवण कुमार पांडेय के साथ साथ वरीय इतिहास शिक्षक पीके आचार्या व अन्य की उत्कृष्ट भूमिका रही।

स्कूली बच्चो में ऋषिता सामंता, श्रेया आचार्या, स्मृति हेम्ब्रम, फ्रैंकलीन जॉन बाबा, राखी पुथल, निधी सुंडी, नरगिस परवीन, क्रिश सामंता, अंशुमान साहू, सोनाक्क्षी साहू व अन्य दर्जनों बच्चों का प्रदर्शन उम्दा रहा।

 70 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *