संसाधनों के अभाव में भी शिवानी ने सफलता के परचम लहराये

इंटर आर्ट्स की टॉपर बनी शिवानी

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। यदि दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तों उसे कोई बाधा, कोई दिवार नहीं रोक सकता है। इस कथन को सच कर समाज में एक मिशाल क़ायम की है बोकारो जिला के हद में तेनुघाट की रहनेवाली छात्रा शिवानी ने। उसने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर इंटर कला विषय में स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल की है।

तेनुघाट शिविर संख्या तीन की रहने वाली शिवानी कुमारी ने प्लस टू उच्च विद्यालय गोमियां में आर्ट्स में स्कूल टॉपर बनी है। बताते चलें कि शिवानी के पिता महेश प्रसाद कसेरा साइकिल में लेकर बर्तन बेचकर फेरी का काम किया करते हैं।

उसके बाद भी शिवानी ने हिम्मत नहीं हारी। आसपास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपनी पढ़ाई पूरी की और स्कूल टॉपर बनी। उसने बताया कि वह आगे ग्रेजुएशन कर बीएड की पढ़ाई करना चाहती है। एक शिक्षक बन कर लोगों के बीच शिक्षा की ज्योत जलाना चाहती है।

स्कूल टॉपर शिवानी ने बताया कि वह चार बहन दो भाई में सबसे छोटी है। उसकी बहन में शीतल कुमारी, रेशमा कुमारी, प्रीति कुमारी तथा भाई राधे श्याम कुमार और घनश्याम कुमार उसकी पढ़ाई में हमेशा मदद करते थे। उनकी मदद से आज वह अपने स्कूल की टॉपर बनी है।

उसके पिता की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं रही, मगर फिर भी वह अपने सभी बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान दिया। सभी बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। शिवानी ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरहचीया से अष्टम तक की पढ़ाई की। उसके बाद होसीर उच्च विद्यालय और फिर प्लस टू उच्च विद्यालय गोमियां में पढ़ाई की है।

 110 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *