सोनपुर बजारी में इनोवेटिव एंड सेफ ओपन कास्ट माइनिंग विषय पर सेमिनार

एस. पी. सक्सेना/आसनसोल (पं बंगाल)। इस्टर्न कोलफिड्स लिमिटेड (ईसीएल) के सोनपुर बजारी एरिया प्रबंधन एवं इनमौसा द्वारा संयुक्त रूप से “इनोवेटिव एंड सेफ ओपन कास्ट माइनिंग” विषय पर 10 जुलाई को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ईसीएल के निदेशक तकनीकी जे पी गुप्ता, उप निदेशक खान सुरक्षा सीतारामपुर आर माधव, एनके साहा महाप्रबंधक सेफ्टी ईसीएल, आनंद मोहन महाप्रबंधक सोनपुर बजारी एरिया, महामंत्री इनमौसा पी एन मिश्रा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष इनमौसा विजय कुमार सिंह एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

इसके बाद कॉरपोरेट सॉन्ग, मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत, संबोधन का कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि जेपी गुप्ता का संबोधन, इनमौसा महामंत्री पी एन मिश्रा का संबोधन, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह का संबोधन तथा अन्य अतिथियों का संबोधन के साथ किया गया।

इस अवसर पर तकनीकी सेशन में डॉ वीके सिंह सेवानिवृत्त साइंटिस्ट सिंफर के द्वारा पीट एंड द स्लोप स्टेबिलिटी इन ओपन कास्ट माइंस विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साथ कोलकाता से आए हुए ड्रोन एक्सपर्ट प्रत्यूष प्रबोध के द्वारा ओपन कास्ट माइंस में ड्रोन के उपयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

उपरोक्त कार्यक्रम में इनमोसा सीसीएल से क्षेत्रीय सचिव कथारा क्षेत्र बैजनाथ नायक, धोरी एरिया से उपाध्यक्ष जयराम सिंह के अलावा बीसीसीएल एवं ईसीएल के अन्य पदाधिकारी, सदस्यगण उपस्थित थे! कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सोनपुर बजारी के क्षेत्रीय सचिव पांडे के द्वारा दी गई।

 151 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *