पूर्व मंत्री दिवंगत ओपी लाला की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गयी

सभी मजदूर एक होकर आए तभी देश और लोकतंत्र बचेगा-विधायक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। केंद्रीय श्रमिक संगठन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के बोकारो जिला के हद में ढोरी स्थित प्रधान कार्यालय मे 22 नवंबर को राज्य के पूर्व मंत्री ओपी लाल की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।

आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, श्रमिक नेता गिरिजा शंकर पांडेय, फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया सहित दर्जनों गणमान्य शामिल हुए। सभी ने दिवंगत ओपी लाल के चित्र पर मालार्पण कर उन्हें नमन किया।

यहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक कुमार जयमंगल अनुप सिंह ने कहा कि ओपी लाल बड़ी शख्सियत का नाम है। वे सबको एक सूत्र में बांधकर रखते थे। उन्हें आज हमलोग याद कर रहे हैं। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। उन्होंने कहा कि देश को बिकने से बचाना है तो कोल कर्मी सहित देश सभी मजदुर वर्ग को एक होकर आगे आना होगा, तभी देश भी बचेगा और लोकतंत्र भी।

विधायक ने कहा कि ओपी लाल निर्वाचित जनप्रतिनिधि तो थे ही, साथ ही साथ वे मजदूर आंदोलन के पुरोधा के रूप में सदैव याद किये जाएंगे। उनका जाना हमारे लिये व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1985, 1990, 1995 से तीन बार लगातार स्व. ओपी लाला का निर्वाचित होना, उनकी लोकप्रियता का द्योतक है।

एक राजनेता होने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पांच दशक तक उन्होंने लगातार सक्रिय भूमिका में काम किया। ऐसे लोगों के जीवनी से हमें सीखने का अवसर मिलता है। विशेषतः कोलयांचल क्षेत्र में इंटक, आरसीएमयू जैसे मजदूर संगठनों के पदाधिकारी के रूप में वो लगातार मजदूर हितों की आवाज बुलंद करते रहे थे।

उन्होंने कहा कि स्व.ओपी लाल का जीवन सदैव प्रेरणा श्रोत के रूप में उनका मार्गदर्शन करते रहेगा। उनका संघर्ष सदैव हमारे दिलों में बसा रहेगा। वे हमारे अभिभावक थे। उनके पद चिन्हों पर चलकर उनके अधूरे कामों को पूरा करूंगा। आज हम विधायक बने तो कहीं ना कहीं ओपी लाला का भी देन है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के सीसीएल जोन के अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने किया। श्रद्धांजलि देने वालो में आरसीएमयू नेता श्यामल कुमार सरकार, हरेंद्र सिंह, अजय कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, शिवनंदन चौहान, उत्तम सिंह, गणेश मल्लाह, साधु बाउरी, आदि।

जयराम सिंह, प्रदीप सिंह, आनंद विश्वकर्मा, प्रमोद सिंह, मुरारी सिंह, मोहम्मद कलीमुद्दीन, निमाई चंद्र मंडल, राजू प्रसाद, श्रीकांत मिश्रा, अजंता सामद, रेहाना राज, ललन रवानी, आबिद हुसैन, दिलीप सिंह आदि शामिल थे।

 131 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *