सहारा पीड़ितों ने संडे बाजार में की बैठक, फुसरो में चलाया जन जागरण

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ऑल इंडिया जन संघर्ष न्याय मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में 25 सितंबर को बोकारो जिला के हद में संडे बाजार स्थित नीचे धौरा दुर्गा मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आसपास के दर्जनों सहारा पीड़ित निवेशक सहित जमाकर्ता शामिल हुए।

आयोजित बैठक में एक स्वर में सभी उपस्थित गणमान्य जनों ने सहारा से भुगतान होने तक आंदोलन को और तेज करने की बात कही। इस अवसर पर मोर्चा अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में केवल आंदोलन हीं विकल्प रह गया है। ऐसे में सभी को आपस में एकता बनाये रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि प्रबंधन के कुछ चाटुकार प्रवृत्ति के लोग अभी भी सहज तरीके से कंपनी द्वारा भुगतान की बात कर पीड़ित जनों को भटकाने की कोशिश में लगे हैं। ऐसे चाटुकारों से सावधान रहने की जरूरत है। मोर्चा सचिव गणेश कुमार वर्णवाल ने कहा कि उनकी मुहीम अब रंग लाने लगा है।

कार्यकर्त्ता के साथ साथ बड़ी संख्या में जमाकर्ता भी इस आंदोलन से जुड़ने लगे हैं। ऐसे में चाटुकार किस्म के लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है। कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि मोर्चा पुरे देश स्तर पर भुगतान को लेकर कई तरह से लड़ाई लड़ रही है। ऐसे में सभी का सामूहिक सहयोग बहुत जरूरी है।

जिला मीडिया प्रभारी राकेश कुमार रोशन ने कहा कि आंदोलन को वृहद रूप देते हुए इसे जन आंदोलन का रूप देना होगा, तभी लगातार निवेशकों और जमाकर्ताओ को झूठ बोलकर धोखा दे रहे सहारा उच्चधिकारियों पर व्यवस्था नकेल लगाएगी।

उन्होंने बताया कि अभी भी कुछ चाटुकार किस्म के सहारा के निवेशक दिसंबर तक भुगतान मिलने की बात कर रहे हैं, जबकि उन्हें अच्छी तरह पता हैं कि सहारा द्वारा अबतक दर्जनों बार भुगतान को लेकर झूठ पर झूठ बोला गया है।

इस अवसर पर यहां उपस्थित तमाम जनों ने जन संपर्क चलाने पर सहमति जताते हुए पुरे फुसरो बाजार का भ्रमण कर दर्जनों व्यवसाईयों से मिलकर इस जन संघर्ष में सहयोग का आह्वान किया। बताया जाता है कि फुसरो बाजार के तमाम व्यवसायियों ने मोर्चा को भरपूर सहयोग के अलावा आंदोलन में शामिल होने की बात कही।

 441 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *