राकोमयू द्वारा होली मिलन समारोह हर्षोल्लास संपन्न

मजदूरों से ही यूनियन की पहचान है-जयमंगल

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन द्वारा 5 मार्च की देर शाम बोकारो जिला के हद में ढोरी पांच नंबर धौड़ा स्थित यूनियन कार्यालय में बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया ने किया।

यहां बतौर मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि मजदूरों से ही यूनियन की पहचान है, इसलिए यूनियन निरंतर मजदूरों के बीच में रहकर उनकी समस्याओं का निदान करें। रीजनल अध्यक्ष गिरजा शंकर पांडेय ने कहा कि देश को बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि सत्ता पर काबिज केंद्र सरकार सिर्फ जातिवाद और नफरत की राजनीति कर रही है।

मौके पर फुसरो नगर अध्यक्ष राकेश सिंह, वार्ड पार्षद श्रीकांत मिश्रा, आनंद राम, श्यामल सरकार, राजेश्वर सिंह, शिवनंदन चौहान, अजय सिंह, हरेंद्र सिंह, पम्मी सिंह, गणेश मल्लाह, सलीम जावेद, कमोद नोनिया, ललन रवानी, प्रमोद सिंह, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

यूनियन कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन

बैठक के बाद राकोमसं यूनियन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यहां विधायक कुमार जयमंगल सिंह सहित यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। विधायक सिंह ने रहिवासियों से होली आपसी सौहार्द वातावरण में मनाने की अपील किया।

 96 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *