भीषण गर्मी से लौहांचल के रहिवासी परेशान

पारा 40 डिग्री सेल्सीयस के पार

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। इस प्रचण्ड गर्मी के दौरान लौहांचल के किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा, बड़ाजामदा और नोवामुंडी आदि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटने की वजह से क्षेत्र के रहिवासी परेशानहाल हो रहे हैं।

विदित हो कि 12 व 13 अप्रैल को दिन के समय घंटों बिजली विभाग (Electricity Department) द्वारा बिजली काटी गई। जबकि गर्मी कहर बरपाते हुए 40 डिग्री के पार जा पहुंचा।

जानकारी के अनुसार बिजली विभाग द्वारा 132 केवीए केन्दपोसी-नोवामुंडी ट्रांसमिशन लाइन की मरम्मती हेतु 12 और 13 अप्रैल को दैनिक आधार पर सुबह 9 बजे से दिन के 1 बजे तक शटडाउन किया गया था। यह शटडाउन उक्त लाईन के क्षतिग्रस्त जम्पर की मरम्मत, क्षतिग्रस्त डिस्क इंसुलेटर प्रतिस्थापन आदि सहित लाइन के निवारक रख-रखाव कार्य के लिए किया गया था।

शटडाउन (Shut down)  की वजह से 132 केवीए टिस्को फीडर और 33 केवीए सेल फीडर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति दिन में पूरी तरह से बाधित रही। सूत्रो के अनुसार घरों एव स्कूलों के अंदर का तापमान 40 डिग्री रहा। जबकि बाजारों का तापमान 41 डिग्री तक जा पहुंचा।

इससे पूर्व 12 अप्रैल को शटडाउन के निर्धारित समय के लगभग एक घंटे बाद अर्थात दिन के दो बजे बिजली आयी, जबकि 13 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। साथ ही रात्रि साढे आठ बजे भी गुवा एवं आस बिजली कटी रही।

बिजली नहीं रहने से रहिवासी इस भीषण गर्मी से परेशान होकर घर के बाहर पेड़-पौधों के नीचे बैठे नजर आये। इस दौरान किरीबुरु एवं गुवा क्षेत्र में संचार सेवा भी घंटों ठप रही। किरीबुरु शहर में न्यूनतम 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रही।

यहां घरों के अंदर दोपहर लगभग दो बजे का तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा। घरों के बाहर तापमान कम होने का मुख्य कारण पूरा शहर पेड़-पौधों की गोद में बसा बताया जा रहा है।

 206 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *