रहिवासियों ने लगाया पीसीसी पथ निर्माण में अनियमितता का आरोप

चलियाटाँड़ में बन रहे पीसीसी पथ निर्माण

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Beef block) के हद में तुलबुल पंचायत (Bulbul panchayat) चलियाटाँड़ में बन रहे पीसीसी पथ निर्माण (PCC path construction as being done is chaliatand)  में रहीवासियों ने अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है।
विशेष केंद्रीय सहायता मद योजना से लाखों रुपए के लागत से किए जा रहे पीसीसी पथ निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। इस बात का विरोध स्थानीय रहिवासी विनोद कुमार मंडल, दुर्गा सोरेन, टार्जन केवट, रंजीत केवट, राजू केवट ने किया। रहिवासियों ने बताया कि बन रहे पीसीसी पथ निर्माण की गुणवत्ता को ताक में रखकर निर्माण करवाया जा रहा है। ढलाई में उपयोग होने वाले गिट्टी की साइज बड़ी है। सीमेंट के साथ छाई का मिश्रण किया जा रहा है। जबकि जेएसबी मशीन से दो से तीन इंच ही मिट्टी का कटाव किया जा रहा है। इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से की गई, लेकिन विभाग रहीवासियों की शिकायत को नजरअंदाज कर रही है। शिलापट्ट में निर्माण कार्य का स्थान कहीं और लिखा हुआ है और निर्माण कहीं और कराया जा रह हैं।
इस संबंध में संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने कहा कि रहिवासियों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संवेदक को कार्य करने से मना कर दिया गया है। जांच के उपरांत ही कार्य करने का निर्देश दिया जाएगा। आरोप सही पाए जाने पर संवेदक पर कार्यवाई की जाएगी। इस संबंध में संवेदक ने बताया की रहिवासियों के आरोप बेबुनियाद है। पथ का निर्माण पूरी गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जा रहा है।

 337 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *