क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों ने की जीएम के साथ एजेंडा बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एसीसी) सदस्यों ने 23 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के नवनियुक्त महाप्रबंधक हर्षद दातार के साथ महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में बैठक की। बैठक में पूर्व में हुए बैठक में शामिल एजेंडा को लेकर वार्ता की गयी।

एसीसी की बैठक (ACC Meeting) में कथारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी। जिसके तहत सीटीओ नहीं मिलने के कारण एक जनवरी से बंद कथारा कोलियरी को जल्द चालू करने, असैनिक विभाग द्वारा विभिन्न मजदूर कॉलोनी में कार्यों में लापरवाही बरतने, आदि।

सामान्य रूप से पेयजलापूर्ति करने, कई महीनो से चल रही बिजली संकट का समाधान करने, पूर्ववर्ति मजदूरों के कटे 2 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन राशि का मय ब्याज भुगतान कराने, जारंगडीह की सड़को पर नियमित जल छिड़काव तथा सफाई कराने आदि विषयों को बैठक में एसीसी सदस्यों द्वारा रखा गया। जिसे जीएम दातार ने ससमय दूर करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जीएम (GM) ने कहा कि क्षेत्र में कोयले का उत्पादन के साथ साथ अन्य सभी समस्याओं पर सबसे मिलकर तथा सबको साथ लेकर, सबों की सलाह से वे कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि फ्री और फेयर पॉलिसी के साथ हमें कार्य करना है। जिसमें हमारा कोई अपना नहीं, हम किसी का पराया नहीं की नीति शामिल है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार (Administration Jayant Kumar), क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक सुमन कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना सतानंद शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी सेफ्टी केके झा, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमएन राम, परियोजना पदाधिकारी डीके गुप्ता, उमेश कुमार, बिजय कुमार, प्रबंधक कृष्ण मुरारी, उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार, आदि।

उप प्रबंधक कार्मिक गुरुप्रसाद मंडल जबकि एसीसी सदस्यों में सचिन कुमार, मथुरा यादव, पीके जयसवाल, नागेश्वर करमाली, बालेश्वर गोप, पीके विश्वास, दीपक रंजन दुबे, राजकुमार मंडल, शमशुल हक आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन गुरुप्रसाद मंडल ने की।

 315 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *