रणविजय पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

विज्ञान केवल पढ़ने का हीं नहीं करने का विषय है-डीएसओ

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में खैराचातर स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित जिला विज्ञान केंद्र में शैक्षणिक भ्रमण किया। यहां बच्चे मनोरंजक व आसान तरीके से विज्ञान के विभिन्न रहस्यों व सूत्रों से अवगत हुए।

इस दौरान विद्यार्थियों को पुरुलिया के डिस्ट्रिक्ट साइंस ऑफिसर (डीएसओ) ध्रुवज्योति चट्टोपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान केवल पढ़ने का हीं नहीं, बल्कि प्रयोग करने का विषय है। उन्होंने कहा कि अक्सर हम जो कुछ पढ़ते हैं, उसमें बहुत कुछ भूल जाते हैं। लेकिन जो देखते हैं, वह हमेशा याद रह जाता है। कहा कि जब हम एक फ़िल्म देखते है तो बाद वर्षों तक उस फिल्म पूरी कहानी याद रह जाती है, लेकिन कोई बात बार-बार सुनने के बाद भी प्रायः उसे भूल जाते हैं।

डीएसओ ने बताया कि यह एशिया का पहला जिला विज्ञान केंद्र है। इसे इसी उद्देश्य से बनाया गया है, ताकि बच्चे यहां पढ़ और सुनकर नहीं, बल्कि देखकर विज्ञान को आसानी से और मनोरंजक तरीके से सीख सके।

इस दौरान बच्चों ने साइंस शो में भी भाग लिया, जहां केंद्र के कर्मी सुमन कर्मकार ने गणित व विज्ञान के अनेक दिलचस्प पहलुओं से बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जादू जैसी कोई चीज नहीं है। सबकुछ विज्ञान का ट्रिक है। उन्होंने गणित को सरल तरीके से सीखने के टिप्स भी दिए। इधर, बच्चों ने साइंस सेंटर के अनेक यंत्रों को देखकर विज्ञान के विभिन्न तत्वों को सीखने की कोशिश की। इसके अलावा बच्चों को जयपुरगढ़ के किले का दर्शन भी कराया गया।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य नयन मुखर्जी, शिक्षिका मिठू कुमारी, मनीष जयसवाल, रूपा कुमारी, रिया कुमारी, सरिता कुमारी, रूबी खातून, अब्दुल कादिर जिलानी आदि मौजूद थे।

 59 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *