राकोमसं प्रतिनिधिमंडल ने जीएम से की परिचयात्मक बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा 26 मई को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के नये महाप्रबंधक के साथ परिचयात्मक बैठक किया गया।

जानकारी के अनुसार आरसीएमएस कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के नये महाप्रबंधक डीके गुप्ता के साथ महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम यूनियन प्रतिनिधियों ने जीएम को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों का संडे नहीं काटने, जारंगडीह कोलियरी विस्तारीकरण में सहयोग करने, जारंगडीह परियोजना को नया शावेल मशीन देने, आर आर शॉप में कैंटीन के‌ लिए‌ रेस्ट सेल्टर की व्यवस्था करने, लोकल सेल सहित अन्य मांगों पर चर्चा किया गया। महाप्रबंधक ने यूनियन द्वारा सुझाये गये तमाम बातो पर गंभीरता से लेते हुए समाधान करने पहल करने का यूनियन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया।

परिचयात्मक बैठक के दौरान महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि सभी को मिलकर टीम वर्क की तरह क्षेत्र के उत्पादन तथा उत्पादकता पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही जारंगडीह का विस्तारीकरण किया जायेगा, जिससे इस क्षेत्र को भविष्य में सीधे तौर पर लाभ होगा।इसके लिए नई तकनीक का प्रयोग किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जारंगडीह में कंपनी का उत्पादन तथा सुरक्षा का ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए टीम वर्क करने की जरूरत है। हमें हमारे अंदर की सोच बदलना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सीसीएल के सीएमडी जिन्हें चेयरमैन कहना चाहिए की सोच को हम सभी को मिलकर धरातल पर उतारने की जरूरत है।

मौके पर यूनियन की ओर से राकोमसं क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जानी, अशोक कुमार ओझा, मोहम्मद फारूक, शकील आलम, विकास सिंह, योगेंद्र सोनार, रविंद्र कुमार पांडेय, किशुन मंडल, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, नौशाद खान, राजकुमार साव, सविता सिन्हा, मजहर आलम, आदि।

संजय प्रसाद तथा प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक गुप्ता के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, सहायक प्रबंधक कार्मिक आलोक कुमार आदि मौजूद थे। अध्यक्षता महाप्रबंधक डीके गुप्ता तथा संचालन व् धन्यवाद ज्ञापन एसओपी जयंत कुमार ने किया।

 249 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *