ओवरब्रिज निर्माण में मुआवजा के लिए विस्थापित संघर्ष को तैयार-राकेश कुमार

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। धनबाद रेल मंडल के गोमो-बरकाकाना रेल खंड के गोमियां रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में मुआवजे के लिए विस्थापित संघर्ष को तैयार है। उक्त बातें विस्थापित संघर्ष समिति के सचिव राकेश कुमार ने 26 नवंबर को कही।

बोकारो जिला के हद में गोमियां रेलवे ओवर ब्रिज विस्थापित संघर्ष समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष विनय महतो की अध्यक्षता में पलिहारी गुरूडीह पंचायत भवन में 26 नवंबर को आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विनय महतो ने कहा कि विस्थापित संघर्ष समिति पिछले लगभग दो-तीन वर्षों से विस्थापितों के अधिकार के लिए संगठित हैं। भविष्य में भी संगठित रहेंगे।

इस अवसर पर विस्थापित संघर्ष समिति के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि ओवरब्रिज गोमियां के रहिवासियों का वर्षों पुरानी जरूरत रहा है। इसका निर्माण कार्य विलंब किया जा रहा है। कहा कि बार-बार ओवरब्रिज के निर्माण में देरी किया जाना व्यावहारिक नहीं है।

उन्होंने कहा कि विस्थापित संघर्ष समिति लगातार गोमियां में ओवरब्रिज के निर्माण के लिए संघर्ष व प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि विस्थापित संघर्ष समिति के नेतृत्व में न केवल ओवरब्रिज के निर्माण बल्कि इस ओवरब्रिज से होने वाले विस्थापितों के मुआवजा के लिए भी संघर्ष किया ज रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन वर्षों से गोमियां के विस्थापित अपने अधिकार के लिए सजग व संगठित है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह संघर्ष हमें अपने अधिकार को पाने में मदद करेगा।

बैठक में मुख्य रूप से अश्विनी कुमार, चमन प्रजापति, अजय कुमार, रोशन सोनी, लोकनाथ ठाकुर, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, सत्यवान नायक, विजय कुमार, अनंत प्रसाद, सीताराम नायक, महेश चौधरी, दशरथ प्रसाद, भुवनेश्वर प्रजापति, आदित्य पांडेय, अजय कुमार, जयशंकर प्रसाद, रतनलाल प्रसाद, नरेश कुमार, दीपक कुमार, अनिल स्वर्णकार, रोहित पासवान, अशोक कुमार समेत दर्जनों रहिवासी शामिल थे।

 76 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *