टिकट चेकिंग से लगभग 42 करोड़ रुपए रेल राजस्व की प्राप्ति

सोनपुर रेल मंडल ने जारी की उपलब्धियों की जानकारी

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेल के सोनपुर रेल मंडल को चालू वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान अब तक टिकट चेकिंग से लगभग 42 करोड़ रुपए रेल राजस्व की प्राप्ति हुई है। सिर्फ विगत अक्टूबर से 18 दिसंबर तक 11 करोड़ 58 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया।

बिना टिकट, उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं, ताकि बिना टिकटऔर उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके। ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।

सारण जिला के हद में सोनपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) रंजीत कुमार ने 19 दिसंबर को उपरोक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने समय-समय पर उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्देश जारी किया है कि बिना टिकट अथवा उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जाए, ताकि उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।

इसी क्रम में बीते 18 दिसंबर को सोनपुर मंडल के विभिन्न रेल खण्डों पर सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक 16 घंटे तक विशेष मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम तथा टिकट चेकिंग दस्ते एवं आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफॉर्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में विशेषकर एसी कोचों में गहनता से टिकट जांच अभियान चलाया गया। जिसमें बिना टिकट और बिना उचित प्राधिकार के कुल 3887 मामलों से जुर्माने के रूप में 26.78 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई।

इस अभियान के दौरान सोनपुर रेल मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी एवं नवगछिया आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया। उन्होंने बताया कि वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सोनपुर के नेतृत्व में दिसम्बर माह के दौरान सघन टिकट जांच अभियान के कारण टिकट जांच में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है ।

दिसंबर माह में साप्ताहिक टिकट चेकिंग का आंकड़ा

प्रथम सप्ताह में एक दिसंबर से 7 दिसंबर तक कुल केसों की संख्या 19331 एवं कुल आय 1.24 करोड़ रुपये, द्वितीय सप्ताह में 8 से 15 दिसंबर तक कुल केसों की संख्या 18008 एवं कुल आय 1.17 करोड़ रुपए, तृतीय सप्ताह में 15 से 18 दिसंबर तक कुल केसों की संख्या 14936 एवं कुल आय एक करोड़ रुपए हुई।

अक्टूबर से 18 दिसंबर तक चलाए गए इस सघन टिकट जांच अभियान में अब तक कुल मिलाकर 11 करोड़ 58 लाख रुपए के रेल राजस्व की प्राप्ति सोनपुर मंडल को हो चुकी है। इस दौरान कुल 191380 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया और उन पर जुर्माना लगाया गया।

विदित हो कि सोनपुर मंडल को इस वर्ष अब तक कुल 6 लाख 36 हजार केसों से कुल 41 करोड़ 92 लाख रुपए के रेल राजस्व की प्राप्ति हो चुकी है। जो की गत वर्ष की तुलना में केसों के मामले में 3.56 प्रतिशत ज्यादा है तथा रेलवे राजस्व के मामले में 2.41 प्रतिशत ज्यादा है जो कि पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में कोचिंग इंटेंसिव सर्वाधिक है।

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन चल रहे सघन टिकट जांच में कुल 138 टिकट चेकिंग स्टाफ (5 महिला स्टाफ सहित) तथा लगभग 10 आरपीएफ को प्रतिदिन टिकट चेकिंग अभियान में लगाया जा रहा है।

 82 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *