पत्रकारों के क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे राजनीत के धुरंधर

चैंपियनशिप तो महज बहाना था,

मानसिक तनाव से बचना था उद्देश्य

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। ग्लोबल चक्र और फ्रेंड्स ग्रुप (Global Chakra and Friends Group) द्वारा आयोजित संयुक्त ग्लोबल मीडिया चैंपियनशिप 2022 अंदर आर्म टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चेंबूर स्थित आरसीएफ के जवाहर विद्या भवन में किया गया।

ग्लोबल मीडिया के इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को रौंधते हुए टाइम्स नाउ की टीम चैंपियन बन गई। हालांकि मीडिया के इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। पत्रकारों के इस टूर्नामेंट में राजनीति के धुरंधरों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

गौरतलब है कि ग्लोबल मीडिया चैंपियनशिप क्रिकेट टूर्नामेंट (Cricket Tournament) तो महज बहाना था, दरअसल इसी बहाने मानसिक तनाव से उबरना उद्देश्य था। बहरहाल मुंबईकरों से अधिक पत्रकारों की भागती दौड़ती जिंदगी में आराम या फुर्सत नसीब कहां, इस बीच क्रिकेट टूर्नामेंट के बहाने फुर्सत के कुछ पल नसीब हुए।

चेंबूर स्थित आरसीएफ (RCF) के जवाहर विद्या भवन में आयोजित इस एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घघाटन शिवसेना उप नेता सुबोध आचार्य और स्थानीय नगरसेविका अंजलि नाईक ने किया।

इस टूर्नामेंट में वरिष्ठ पत्रकार आदित्य दुबे और राजकुमार सिंह ने शिर्कत की, इन दोनों वरिष्ठों ने आयोजन की सराहना की, दुबे ने कहा कि आज पत्रकार खबरों और अखबारों की डेडलाइन को लेकर हमेशा तनाव में रहते हैं। हालांकि इस तरह के कार्यक्रमों से राहत मिलती है।

इस टूर्नामेंट में पत्रकार खिलाडियों की हौसला अफजाई करने वालों में मुंबई भाजपा नेता संजय उपाध्याय, मुंबई एनसीपी युवक आघाडी अध्यक्ष नीलेश भोसले, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय नाईक, शिवसेना उपविभाग प्रमुख प्रमोद शिंदे, शाखा प्रमुख सुरेश माने, महिला शाखा संघटक वनिता कोकरे, कांग्रेस नेता लक्ष्मण कोठारी, पूर्व नगरसेवक किशन मिस्त्री, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मुरली पिल्लई, आदि।

समाजसेवक सुशील गुप्ता, समाज सेवक राजू थोरात, सांसद मनोज कोटक के मीडिया हेड नित्यानंद शर्मा, आरपीआई नेता रवि गायकवाड़ व भाजपा नेता अनिल वाधवा, धर्मेंद्र भरद्वाज, निशा निगम आदि ने आगामी श्रृंखला को देखते हुए पत्रकारों की बल्लेबाजी और फील्डिंग की सराहना की।

इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि पत्रकार शपथ नहीं लेता लेकिन अपने काम के प्रति ईमानदार होता है। हम पत्रकार कोरोना जैसी अनगिनत महामारियों का सामना कर चुके हैं, इस महामारी से भी खतरनाक वॉर फिल्ड होता है। जहां सैकड़ो हमारे मित्र कवरेज कर रहें हैं।

 155 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *