सड़क लूट कांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला मुख्यालय में 17 मार्च को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में डीएसपी संजय राणा ने बीते 5 मार्च को हुए लुटकांड का उदभेदन का दावा किया।

डीएसपी ने जानकरी देते हुए कहा कि बीते 5 मार्च को लगभग 11 बजे रात में जिला के हद में धनवार के डोरण्डा गांव निवासी विकास कुमार पांडेय जो अपने दो साथी सत्रुधन भेक्ता एवं सुरेश कुमार तुरी के साथ गांवा मलड़ा से पूजा करवाकर वापस अपने घर डोरण्डा मोटरसाईकिल से आ रहे थे।

उसी क्रम में धंधेरीकुरा अम्बा घाटी तिसरी जैसे ही पहुंचे। उसी समय दो काले रंग के पल्सर मोटरसाईकिल से चारो अपराधियों ने पीछा कर घाटी में रोक कर एवं कनपट्टी में पिस्टल सटाकर विकास कुमार पांडेय का मोबाईल एवं नगदी 8000 रूपये, सत्रुधन भेक्ता से 5000 हजार रूपये एवं एक छोटा बटन वाला मोबाईल तथा सुरेश कुमार तुरी से 3300 रुपये लूट लिये थे।

इसी घटना के कुछ देर बाद डोरण्डा की ओर से आ रहे गांवा निवासी कुमोद कुमार सिंह एवं अभिषेक कुमार सिंह को चलती मोटरसाईकिल पर अचानक से पीछा कर दोनों के पास से दो मोबाईल एवं 6700 रुपया भी छीन लिये। जिसके आधार पर तिसरी थाना में 6 मार्च को कांड क्रमांक-17/23 धारा 394 भादवि दर्ज किया गया।

डीएसपी ने बताया कि उक्त लूट कांड के उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कांड अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनीकी सूत्र के आधार पर लगातार छापेमारी कर घटना में शामिल चार अपराधियों में तीन अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा।

जिसमे नितेश कुमार, लालो कुमार राय एवं संदीप कुमार यादव शामिल है। तीनो अपराधी तिसरी थाना के लचकत एवं सेवाढ़ाब निवासी है। अपराधियों के पास से कांड में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, लूट की घटना में उपयोग किये गये एक बिना नंबर के प्लसर मोटरसाईकिल एवं लूटे गये तीन मोबाईल को बरामद किया गया है।

 116 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *