श्रीराम उत्सव मनाने को लेकर शांति तेनुघाट ओपी में शांति समिति की बैठक

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। उसी कड़ी में झारखंड के बोकारो में जगह जगह 22 जनवरी को राम उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी चल रही है।

बोकारो में राम उत्सव को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला के हद में तेनुघाट ओपी परिसर में 20 जनवरी को शांति समिति की बैठक पेटरवार सीआई शंकर पंडित की अध्यक्षता में हुई।
बैठक के दौरान शांति समिति सदस्यों से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पूजा अर्चना करने की अपील की गईं। सीआई शंकर पंडित ने कहा कि 22 जनवरी को नवनिर्मित अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम निर्धारित है।

उस दिन सभी श्रद्धालू शांतिपूर्ण माहौल में मंदिरों पर पूजन अर्चना, भजन-कीर्तन करें। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर कोई भी ध्यान नहीं देंगे। किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो प्रशासन को सूचित करें। शरारती तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ओपी प्रभारी आशीष कुमार ने शांति समिति की बैठक में शोभा यात्रा के दौरान किसी संप्रदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारा नहीं लगाने की अपील की। बैठक में उपस्थित सभी समुदाय के अमन पसंद रहिवासियों ने सौहार्द्र बनाए रखने का वायदा किया।

इस मौके पर साड़म पूर्वी पंचायत की मुखिया रहमतुन निशा, इम्तियाज अंसारी, झरी तुरी, उलगड्डा पंचायत के मुखिया अरबिंद कुमार मुर्मू, रिजवान अंसारी, पंसस अजीत पांडेय, रुपेश यादव, तेनुघाट मुखिया पति संतोष कुमार श्रीवास्तव, घरवाटांड मुखिया पति रामचंद्र यादव, राजू कुमार महतो सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।

 74 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *