होली पर्व को लेकर बेरमो थाना में शांति समिति की बैठक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना परिसर में 19 मार्च को होली, रमजान, चुनाव व इस्टर त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बेरमो के अंचलाधिकारी संजीत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बेरमो पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अशोक कुमार सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न संप्रदायों के गणमान्य रहिवासी मौजूद रहे। इस दौरान थाना प्रभारी अशोक कुमार ने मौके पर मौजूद शांति समिति के सदस्यों से आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ रंगोत्सव मनाने की अपील की।

उन्होंने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेरमो का इतिहास सदा ही सौहार्दपूर्ण व शांतिप्रिय रहा है। संयमित तरीके से होली का त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। इसको देखते हुए सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही रंगों के इस पावन त्यौहार में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी समुदाय के गणमान्य जनों से शांतिपूर्ण वातावरण में उत्सव मनाने की अपील की।

थाना प्रभारी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की। सीओ और फुसरो नप ईओ गोपेश कुंभकार ने आदर्श आचार संहिता के नियमों की जानकारी दी। रहिवासियों से सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाने की अपील की। मजदूर नेता गिरजाशंकर पांडेय व महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि त्योहार के दौरान सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बना रहे, इसका सभी को ध्यान रखना चाहिए। बैठक के बाद सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर फुसरो नप के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, युवा व्यवसायी संघ अघ्यक्ष वैभव चौरसिया व सचिव बैजू मालाकार, मोहम्मद कलाम, रईस आलम, मुदस्सर हुसैन, सुशांत राइका, भाई प्रमोद सिंह, भरत वर्मा, जितेंद्र सिंह, नवल किशोर सिंह, योगेश तिवारी, कैलाश ठाकुर,जसीम रजा, शरण सिंह राणा, महबूब आलम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 78 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *