बस की डिक्की से यात्रियों का सामान गायब

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बिहार (Bihar) के बक्सर से झारखंड के बोकारो जा रहे जयराम ट्रैवल बस की डिक्की से यात्रियों का सामान गायब होने की सूचना है। मामले में बोकारो थर्मल पुलिस बस के खलासी एवं कंडक्टर से पूछताछ के लिए थाने ले गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के बक्सर से बोकारो जा रही जयराम ट्रैवल्स कि बस संख्या JH09P/ 9421 से यात्रियों का बैग अचानक गायब होने के बाद 31 मई की सुबह कथारा मोड़ पहुंचते ही यात्रियों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया।

जिसके कारण सुबह लगभग तीन बजे से आठ बजे तक उक्त बस कथारा मोड़ पर खड़ी रही। बताया जाता है कि उक्त बस बीते 30 मई की संध्या बिहार के बक्सर से यात्रियों को लेकर झारखंड के बोकारो के लिए चली।

इस बीच डेहरी ऑन सोन तथा डोभी के समीप एक लाइन होटल पर बस रुकी। इस दौरान संभवत: उक्त बस की डिक्की में ताला नहीं लगा रहने से मौके का लाभ उठाते हुए उचक्के यात्रियों के कीमती सामानों से भरा बैग लेकर चंपत हो गये।

इस संबंध में गोमियां थाना (Gomiyan Police station) के हद में महतो टोला निवासी विजय यादव ने बताया कि उक्त बस से वह यात्रा कर रहा था। उसे गोमियां मोड़ उतरना था, लेकिन बस कथारा चौक आकर रुकी। सामान उतारने के क्रम में उसे पता चला कि उसका एक बैग नहीं है।

जिसमें सोने का कान की बाली, चांदी का पायल, 10 पीस महंगी साड़ी, दूल्हे का शेरवानी, दो पीस लहंगा आदि था। वही गांधीनगर थाना के हद में संडे बाजार बद्री फाइल निवासी संजय प्रसाद गुप्ता ने आरोप लगाया कि उसका एक बैग तथा एक आम का कार्टून गायब है। गुप्ता ने बताया कि उक्त बैग में सोने के कई कीमती सामान यथा मंगलसूत्र तथा चांदी के पायल थे।

घटना की सूचना पर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर थाना के अवर निरीक्षक बैकुंठ मुंडा घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त बस के खलासी हिमांशु कुमार तथा कंडक्टर को पूछताछ के लिए थाने ले गए। साथ ही यात्रियों की स्थितिको देखते हुए बस को बोकारो जाने दिया।

उक्त घटना की सूचना जैसे ही क्षेत्र में फैली कि बड़ी संख्या में आसपास के रहिवासी कथारा मोड़ पहुंचे और उक्त बस के चालक, कंडक्टर तथा खलासी पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस संबंध में पूछे जाने पर बस के खलासी हिमांशु ने बताया कि उसका उम्र लगभग 16-17 वर्ष है।

आश्चर्य है कि जहां एक ओर सरकार (Government) नाबालिगों को उच्च शिक्षा तथा स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखते हुए काम कराने से रोकने के लिए बाल संरक्षण अधिनियम बनाई है। वहीं दूसरी ओर उक्त बस खुलेआम इस नियम की धज्जियां उड़ा रहा है।

 278 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *