कांग्रेस ने मुंबई में मुस्लिम को टिकट नहीं तो पार्टी नेता नाराज

एआईएमआईएम के ऑफर, नसीम खान ने क्या कहा!

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के उपाध्यक्ष हैं, एवं पूर्व महाराष्ट्र सरकार में कपड़ा, औकाफ और अल्पसंख्यक विकास मंत्री और मुंबई उपनगरीय जिले के संरक्षक मंत्री रहे मोहम्मद आरिफ (नसीम खान) ने महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचारक समिति से इस्तीफा दे दिया है।

मोहम्मद आरिफ ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक पत्र लिखकर किसी भी मुस्लिम नेता को टिकट न देने पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद मौका देख एआईएमआईएम के मुखिया ने उन्हें अपनी पार्टी से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है।

गौरतलब है कि कोंग्रेसी नेता मोहम्मद आरिफ ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक पत्र लिखकर आगे के चुनाव प्रचार में हिस्सा न लेने की बात कहते हुए कांग्रेस की प्रचारक समिति से इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने अपने पात्र में कहा, खरगे जी, मैं आपका धन्यवाद देता हूं कि आपने मुझे इस प्रचार समिति का हिस्सा बनाया, लेकिन मैं मुस्लिम समुदाय का नेता हूं और मुसलमान मुझसे बार बार पूछ रहे हैं कि पार्टी ने किसी मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए कोई सीट क्यों नहीं दी।

फिलहाल मैं लोगों के सवालों का सामना करने में असमर्थ हूं, इस लिए मैं प्रचार नहीं कर पाउंगा। मुस्लिम मतदाता मुझसे पूछ रहे हैं कि कांग्रेस को मुस्लिमों का वोट तो चाहिए, लेकिन मुस्लिम उम्मीदवार नहीं चाहिए क्यों ?

एआईएमआईएम के ऑफर को खान ने ठुकराया

बता दें कि नसीम खान के खरगे को लिखे पत्र के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने उन्हें खुला ऑफर दिया है। पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने ऑफर देते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि आपने सिर्फ स्टार प्रचारक के पद से इस्तीफा क्यों दिया।

आपको उस पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए जो केवल मुस्लिम वोट चाहती है लेकिन उनका नेतृत्व नहीं। अगर आप हमारी पार्टी में आ जाते हैं तो हम आपको मुंबई से आपके पसंदीदे सीट से चुनाव लड़वाने को तैयार हैं। एआईएमआईएम के ऑफर पर नसीम खान की प्रतिक्रया आया है।

कोंग्रेसी नेता ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों और हर जाति को समान अवसर दिए। उन्होंने कहा कि मैं एआईएमआईएम को उनके प्रस्ताव के लिए धन्यवाद देता हूं, लेकिन मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा, क्योंकि मैं कांग्रेस के साथ हूं और कांग्रेस में रहूंगा।

Tegs:#Party-leaders-angry-if-congress-denies-ticket-to-muslims-in-mumbai

 105 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *