नहीं रहे संत पॉल शिक्षण संस्थानों के संस्थापक परमेश्वर प्रसाद नारायण सिंह

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में कल्याणपुर निवासी शिक्षा जगत के जाने- माने हस्ती सह सामाजिक कार्यकर्ता परमेश्वर प्रसाद नारायण सिंह (Parmeshwar Prasad Narayan Singh) उर्फ लल्लू बाबू नहीं रहें। लंबी बीमारी के बाद बीते 23 मई की रात पटना के निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। 24 मई को तड़के उनका पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान कल्याणपुर के वीरसिंहपुर ड्योढ़ी पर आते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत भी मर्माहित है। उनके निधन की खबर सुनकर उनके निवास स्थान पर अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लग गया।
संत पॉल सिनियर सेकेण्डरी स्कूल वीरसिंहपुर के प्रिंसिपल एस के पिल्लई, संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल राउली द्विवेदी, संत पॉल पब्लिक स्कूल सोनवर्षा चौक समस्तीपुर के निदेशक कुमार धर्मेश, संत पॉल ऐकेडमी विवेक- विहार समस्तीपुर के शिक्षिका सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, शिक्षक संतोष कुमार, रिंकू कुमारी, आकांक्षा कुमारी, पम्मी कुमारी, जयकृष्ण प्रसाद सिंह, शिशिर कुमार, भूषण कुमार, अम्बष्ट कुमार, भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, आइसा जिला सचिव सुनील कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोगों ने उनके निधन को शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया।
उनका अंतिम संस्कार वीरसिंह ड्योढ़ी स्थित घर के बगल के निजी जमीन में किया गया। दो पुत्रों में छोटे अविनाश कुमार अपने अग्रज संत पॉल स्कूल बेगुसराय के प्रिंसिपल अमिताभ कुमार के साथ मुखाग्नि दी। मौके पर कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों सामाजिक- राजनीतिक कार्यकर्ता, जन प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
विदित हो कि दिवंगत सिंह शिक्षा प्रेमी थे। वे संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज वीरसिंहपुर, संत पॉल सिनियर सेकेण्डरी स्कूल वीरसिंहपुर, संत पॉल एकेडमी विवेक- विहार समस्तीपुर, संत पॉल पब्लिक स्कूल सोनवर्षा चौक समस्तीपुर, संत पॉल स्कूल बेगुसराय समेत कई अन्य शिक्षण संस्थानों के संस्थापक के साथ लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता थे।

 365 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *