ढ़ोरी ग्राउंड का काम करने वाला ठेकेदार मामूली आदमी नहीं-इंचार्ज
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। संवेदक द्वारा काम करने के दौरान बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के द्वारा लगाया गया 8 इंच जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे 4 दिन से क्षेत्र के ढ़ोरी स्टाफ क्वार्टर, चौहान मुहल्ला, नावाखाली, करगली बाजार में पानी के लिए हाहाकार मचा है। इससे आक्रोशित स्थानीय रहिवासियों ने 9 नवंबर को ढोरी ग्राउंड में हो रहे स्टेडियम निर्माण कार्य को बंद करा दिया।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद फुसरो के पानी सप्लाई का जोन 2 के रहिवासी बीते 6 नवंबर से ही पानी के लिए तरस रहे है। पांच नंबर धौड़ा पानी टंकी से पानी का सप्लाई 8 इंच के पाइप से ढोरी स्टाफ क्वार्टर, करगली बाजार, नवाखाली, चौहान मोहल्ला आदि में जलापूर्ति किया जाता है। इससे हजारों रहिवासियों को पीने व् अन्य काम के लिए पानी मिलता रहा है। इस दौरान लोक आस्था का महापर्व छठ के खरना के ढोरी ग्राउंड में पानी का पाइप फट गया। इससे पूरा छठ महापर्व गुजर जाने के बाद भी पाइप का काम नहीं हो सका।
विदित हो कि ढोरी ग्राउंड मैं स्टेडियम बनाने का काम चल रहा है। संवेदक द्वारा मिट्टी खुदाई के कार्य में यह पाइप फट गया। जिसकी सूचना कार्यपालक पदाधिकारी तथा पानी सप्लाई के संवेदक को दिया गया। संवेदक ने बताया कि यह पाइप स्टेडियम बनाने में उपयोग हो रहे जेसीबी के द्वारा फटा है।
इसकी मरम्मति का काम उसका है। जब 9 नवंबर को रहिवासियों ने स्टेडियम बनाने वाले संवेदक के इंचार्ज को पकड़ा तो उसने कहा कि हमारे संवेदक मामूली आदमी नहीं है। इसी अहम में चार दिन से रहिवासी पानी बिन प्यासे है। अब देखना है कि इस पाइप को कौन बनवाएगा। दो संवेदकों के बीच ठसक के कारण स्थानीय रहिवासी प्यासे है।
रहिवासियों ने बताया कि चार दिन पहले पाइप फटा है पर अभी तक इसे नहीं किया गया है। कहा गया कि छठ पर्व बीत गया पर पाइप बनाने वाला कोई नहीं आया। ज्ञात हो कि, पूर्व में यहां पीने का पानी का सप्लाई नहीं था। नगर परिषद द्वारा पीने का पानी का सप्लाई शुरू किया गया, पर यहां हमेशा पानी का सप्लाई बाधित रहता है। बताया गया कि पाइप बिछाने वाला संवेदक ने भी पूर्व में लापरवाही बरती है।
उसके द्वारा पाइप को निश्चित गड्ढा कर नहीं बिछाया गया, बल्कि ऊपर बिछाया गया है। अगर नीचे गड्ढा कर बिछाया जाता तो यह समस्या नहीं होती। अभी जहां भी पानी कनेक्शन हो रहा है, वहां वाहन चढ़ने मात्र से पानी का लीकेज हो रहा है और पानी की बर्बादी हो रही है। अगर पाइप नीचे होता तो आज यह परेशानी नहीं होती। मौके पर स्थानीय रहिवासी चंदन कुमार चौहान, मदन सिंह, भोला सिंह, पवन पासवान, रुद्रा चौहान, जितेंद्र साव तथा अन्य उपस्थित थे।
51 total views, 1 views today