अधिकारियों के लिए हिन्दी निबंध एवं हिन्दी भाषा ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय रांची के निर्देश पर राजभाषा माह के उपलक्ष्य में बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में 26 सितंबर को अधिकारियों के लिए हिन्दी निबंध एवं हिन्दी भाषा ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने दी।

कुमार ने बताया कि महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित निबंध प्रतियोगिता स्थल पर तत्काल दिए गए विषय “हिन्दी के विकास में डिजिटल हिन्दी की भूमिका विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। निबंध आलेखन प्रतियोगिता एवं हिन्दी भाषा ज्ञान प्रतियोगिता में अधिकारियों ने बढ चढ कर भाग लिया।

ज्ञात हो कि, सीसीएल द्वारा राजभाषा पाखवाड़ा के अवसर पर मुख्यालय रांची तथा कथारा क्षेत्र में कार्यरत हिन्दी और अहिन्दी भाषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए निबंध सहित कविता लेखन, टिप्पण प्रारूपण, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं राजभाषा प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताएं बीते 19 सितंबर से 28 सितंबर के दौरान आयोजित की गयी।

सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को राजभाषा माह के समापन समारोह में पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राजभाषा माह की औपचारिक शुरूआत मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बीते 14 सितम्बर को सूरत में आयोजित दूसरे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के दौरान हुई।

उन्होंने बताया कि, बीते वर्ष 2021 में कॉरपोरेट स्तर पर सीसीएल कथारा क्षेत्र ने राजभाषा कार्यांवयन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। क्षेत्र द्वारा राजभाषा संवधर्न हेतु प्रशंसनीय प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यालय रांची के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पी.एम. प्रसाद द्वारा कथारा क्षेत्र को डॉ कामिल बुल्के स्मृति राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

 131 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *