कोंकण म्हाडा आवास योजना में आवेदकों के लिए अवसर

प्रधानमंत्री आवास योजना में 31 मई तक जमा होगा दस्तावेज

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महाराष्ट्र आवास (Maharashtra Housing) और क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के एक घटक कोंकण मंडल द्वारा 2021 में निकाले गए कम्प्यूटरीकृत ड्रा (लॉटरी)  में प्रधानमंत्री आवास योजना और कोंकण म्हाडा आवास योजना के लिए 7853 आवेदकों की समय सीमा बढ़ा कर 31 मई 2022 कर दी गई है।

म्हाडा से मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2021 में, कोंकण बोर्ड ने 8984 फ्लैटों की बिक्री के लिए कम्प्यूटरीकृत लॉटरी (Computerized Lottery) निकली थी। इस ड्रा में कोंकण म्हाडा आवास योजना से कोड संख्या 270A, 271A, 279, 280, 281 और कोड संख्या 256B, 263B, 268A, 269A, 274A, 278A, 320, 321, 322, 323 सफल आवेदक जिन्होंने अभी तक आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं किए हैं।

उनके लिए समय सीमा 31 मई, 2022 कर दी गई है। इन दस्तावेजों को सफल आवेदकों द्वारा निर्धारित समय के भीतर उप मुख्य अधिकारी (विपणन), कोंकण आवास और क्षेत्रीय विकास बोर्ड, कमरा नंबर 255, पहली मंजिल, कला नगर, बांद्रा पूर्व, मुंबई को बैंक के नियुक्त प्रतिनिधि को प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

दस्तावेज जमा करने का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कोंकण बोर्ड (Konkan board) द्वारा जमा करने की अपील की गई है।

 340 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *