बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक कांड में एक की मौत, आधा दर्जन इलाजरत

माले जांच टीम ने पीड़ित व्यक्ति से रेफरल अस्पताल जाकर की मुलाकात

ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम को ऐपवा नेत्री बंदना सिंह ने दिया समर्थन

मौके पर पहुंचा बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष समेत टेक्निकल टीम के विशेषज्ञ

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के बंगरा थाना के हद में रहिमाबाद बहेलिया टोला स्थित बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक होने से एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जबकि गैस की चपेट में आने से आधा दर्जन रहिवासी अपना इलाज सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालोन में करा रहे हैं।

गैस लिक (Gas Leak) कांड की जांच करने 24 अप्रैल को भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रखंड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता, ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज़, संतोष कुमार की टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया।

टीम आस- पड़ोस क्षेत्र का मुआयना कर स्थानीय रहिवासियों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों द्वारा घटना के खिलाफ कालेज गेट के पास सड़क जाम का सक्रिय समर्थन भी दिया।

इस दौरान घटना स्थल पर पहुंचे बीडीओ मनोज कुमार (BDO Manoj Kumar), सीओ सीमा रानी, ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह समेत टेक्निकल टीम के अन्य अधिकरियों से घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने, पीड़ितों की सरकारी खर्च पर संपूर्ण ईलाज की व्यवस्था करने, अमोनिया गैस समाप्त करने को लेकर छिड़काव कराने की मांग की।

माले जांच टीम ने रेफरल अस्पताल (Male Investigation Team Referral Hospital) जाकर भर्ती गर्भवती गुंजा देवी (30 वर्ष), ललीता देवी (65 वर्ष), साक्षी कुमारी (11 वर्ष) आदि से हालचाल पूछा। वहीं 60 वर्षीय बुजुर्ग जवाहर साह की ईलाज के दौरान हुई मृत्यु से क्षेत्रवासी दहशत में हैं। माले नेताओं ने मृतक के परिजन को 20 लाख रूपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

मौके पर जांच टीम के नेतृत्वकर्ता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने गैस लीक कांड की उच्च स्तरीय जांच कराने, पीड़ितों को बेहतर ईलाज की व्यवस्था कराने एवं मुआवजा देने, प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव कराने, भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न हो इसकी गारंटी करने, प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की स्वास्थ्य की निगरानी करने की मांग की है।

 414 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *