जिला गव्य विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के सिंहपुर पंचायत सचिवालय में एक फरवरी को गव्य विकास को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार सिंहपुर पंचायत समिति सदस्य बिनोद कुमार महतो ‌के नेतृत्व में कृषि पशुपालन विभाग एवं सहकारिता विभाग (गव्य विकास निदेशालय) जिला गव्य विकास कार्यालय बोकारो द्वारा एक दिवसीय दुधारू पशु प्रबंधन एवं पशु पोषण विषयक प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय से जिला गव्य विकास कार्यालय से आये पदाधिकारियों द्वारा दुधारू गाय के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।

बैठक में उपस्थित पशु कृषको को बताया गया कि सब्सिडी कैसे प्राप्त करेंगे। सब्सिडी हमें कहां से मिलेगी। गायों का चुनाव कैसे करें। गाय का देखभाल कैसे करें। इन बिंदुओं पर चर्चा किया गया। प्रशिक्षण में भाग लिए सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिया गया। साथ ही प्रशिक्षण मार्गदर्शिका पुस्तिका भी दिया गया, जिसमें गायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

कहा गया कि जितने भी प्रशिक्षण में आए हुए सभी को जिला गव्य विकास कार्यालय बोकारो द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिसके लिए बैंक पासबुक खाता संख्या, आधार कार्ड आदि लिया गया एवं कहा गया कि जितने भी प्रशिक्षण में भाग लिए, सभी को प्रति व्यक्ति ₹200 करके दिया जाएगा।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 125 महिला एवं पुरुषों ने प्रशिक्षण लिया। मौके पर एआई कार्यकर्ता सुनिल कुमार महतो, पारा भेट कार्यकर्ता दीपनारायण महतो एवं पंचायत के सम्मानित जनप्रतिनिधि, सभी वार्ड सदस्य, पंचायत के सम्मानित जन उपस्थिति थे।

 132 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published.