संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा का एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। 11वां वेतन समझौते को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सीसीएल के स्वांग वाशरी में किया गया। इस अवसर पर मोर्चा द्वारा स्वांग वाशरी के प्रबंधक अमित कुमार को मांग पत्र सौंपा गया।

अखिल भारतीय कार्यक्रम के तहत गोमियां प्रखंड के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग वाशरी में संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में कोयला मजदूरों की एक सभा स्वांग वाशरी परियोजना कार्यालय के समीप 9 दिसंबर को की गई। सभा के बाद स्वांग वाशरी प्रबंधन अमित कुमार को एक मांग पत्र सौंपा गया।

सभा की अध्यक्षता एटक नेता बलराम नायक ने किया। इस विरोध प्रदर्शन में उपस्थित संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कहा कि पिछले लगभग एक वर्ष से 11वां वेतन समझौता के लिए जेबीसीसीआई (JBCCI) की बैठक आयोजित हो रही है। बीते 30 नवंबर को कोल इंडिया के कोलकाता स्थित मुख्यालय में जेबीसीसीआई की सातवीं बैठक हो रही थी।

बैठक बेनतीजा होने के बाद वहीं पर जेबीसीसीआई सदस्यों ने कोयला प्रबंधन के खिलाफ 11वां वेतन समझौता की मांग को लेकर लड़ाई की घोषणा कर दी। उसी के तहत आज 9 दिसंबर को पूरे कोल इंडिया में 1 सूत्री मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र सौंपा जा रहा है।

वक्ताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में 7 जनवरी को सीएमपीडीआई रांची में कोल इंडिया स्तर पर सभी ट्रेड यूनियनों की एक कन्वेंशन आयोजित होगी। हो सकता है 11वां वेतन समझौता जल्द कराने की मांग को लेकर एक बड़े लड़ाई की घोषणा हो। वक्ताओं ने कहा कि आज कोयला मजदूरों के कड़ी मेहनत की बदौलत कोयला उद्योग मुनाफे में है।

कोयला उद्योग के कारण आज देश ऊर्जा की जरूरत को पूरा कर रहा है। इसके बावजूद वेतन समझौता में विलंब होना चिंता का विषय है। वेतन समझौता के लिए आने वाले दिनों में बड़े संघर्ष पर भी जा सकते हैं।

सभा को सीटू नेता राकेश कुमार, एटक नेता यदु उरांव, बीएमएस के हेमलाल मंडल, आरसीएमएस के रविंद्र कुमार पांडेय, आरकेएमयू के अविनाश कुमार, जेसीएमयू के रोशन कुमार आदि ने संबोधित किया।
मौके पर निजामुद्दीन, प्रभु नारायण ठाकुर, मो. इसराइल, मोहनलाल कमार, रेखा देवी, सीमा देवी, ललिता देवी समेत सैकड़ों कोयला मजदूर उपस्थित थे।

 147 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *