ट्राईबल स्कूल शिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम 22 से 29 फरवरी तक चलेगी-सिविल सर्जन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सदर अस्पताल स्थित सभागार में बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक (Bokaro district sivil sarjan Doctor Ashok kumar pathak) की अध्यक्षता में ट्राईबल स्कूल के शिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम यथा मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया एवं जापानी इंसेफेलाइटिस विषयों पर विस्तार से बताया गया।
कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ पाठक ने बताया कि फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है, जिसकी वजह से प्रभावित अंगों जैसे हाथ पांव फूलना और हाइड्रोसील होता है। फाइलेरिया एक वूचेरिया बैनक्रॉफ्टी रोगाणु की वजह से होता है जो कि क्यूलेक्स मच्छर के द्वारा फैलता है l क्यूलेक्स मच्छर जमे हुए गंदे पानी में पैदा होते हैं। फाइलेरिया का उपचार डी.ई.सी. गोली के द्वारा किया जा सकता जाता हैl यह दवा बहुत ही कारगर है। डी.ई.सी. एवं एल्बेंडाजोल गोली की एक खुराक वर्ष में एक बार खिलाई जाती है। उन्होंने बताया कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम 2021 की शुरुआत आगामी 22 से 29 फरवरी 2021 तक चलेगी। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलाएगी। कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रतिनिधी डॉ देवेंद्र सिंह तोमर ने फाइलेरिया के दुष्प्रभाव एवं इससे बचाव कैसे किया जाए इसपर चर्चा कर शिक्षकों को पूर्ण जानकारी दिया।
कार्यशाला के दौरान राज्य परियोजना पदाधिकारी झारखंड डॉ शेष नारायण झा, जिला वी.बी.डी. पदाधिकारी डॉ एन.पी. सिंह, राज्य प्रशिक्षक विनय कुमार, राज्य प्रशिक्षक सलाहकार प्रवीण कुमार, पीसीआई प्रतिनिधि अरविंद कुमार एवं आशीष कुमार सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।

 218 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *