क्रिकेटर ऑफ द इयर बने कोहली

साभार/ नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब भारतीय कप्तान विराट कोहली के फैंस के लिए खुशखबरी है। उन्हें आईसीसी ने 2017 की वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी सहित कई अवॉर्ड के लिए चुना। वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर के अलावा टेस्ट रैंकिंग में भी टॉप पर रहने वाले भारतीय कप्तान को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर (सर गारिफील्ड सोबर्स ट्रोफी) का अवॉर्ड भी दिया गया। दूसरी ओर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के खाते में गया।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 21 सितंबर, 2016 से दिसंबर, 2017 तक टेस्ट में 77.80 की औसत से 2203 रन बनाए। इसमें 8 शतक शामिल हैं। वहीं, वनडे की बात करें तो उनके नाम 82.63 की औसत से 1818 रन रहे, जबकि टी-20 में 153 के स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए। वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। दूसरी बार ऐसा हुआ है कि किसी भारतीय को क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवॉर्ड मिला है। उनसे पहले पिछले साल आर. अश्विन ने यह अवॉर्ड जीता था। वहीं, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवॉर्ड जीतने वाले स्टीव स्मिथ ने 16 टेस्ट मुकाबलों में सबसे अधिक 1875 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 78.12 रहा। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाए।
आईसीसी आईसीसी वनडे टीम ऑफ द इयर
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), रोहित शर्मा (भारत), विराट कोहली (भारत, कप्तान), बाबर आजम (पाकिस्तान), एबी डि विलियर्स (साउथ अफ्रीका), क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), ट्रेंट बोल्ट (न्यू जीलैंड), (पाकिस्तान), राशिद खान (अफगानिस्तान), जसप्रीत बुमराह (भारत)।

आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द इयर
डीन एल्गर (साउथ अफ्रीका), डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत, कप्तान), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), चेतेश्वर पुजारा (भारत), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका), आर. अश्विन (भारत), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)।

वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर: विराट कोहली
क्रिकेटर ऑफ द इयर (सर गारिफील्ड सेबर्स ट्रोफी): विराट कोहली
टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर: स्टीव स्मिथ
आईसीसी टी-20 परफॉर्मेंस ऑफ द इयर: युजवेंद्र चहल
आईसीसी असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर: राशिद खान (अफगानिस्तान)

 343 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *