प्रेजिडेंट कप में मेरी कॉम ने जीता गोल्ड

साभार/ नई दिल्ली। 36 वर्ष की एमएसी मेरी कॉम (Mary com) ने एक बार फिर साबित किया है कि उम्र तो महज नंबर है। 6 बार की विश्व चैंपियन मेरी ने रविवार को इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए 23वें प्रेजिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नमेंट (President Cup Boxing Tournament) के 51 किग्रा फाइनल में जोरदार प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीता। ओलिंपिक कांस्य पदकधारी मेरी कॉम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंक्स को 5-0 से शिकस्त दी।

स्टार भारतीय मुक्केबाज ने मई में इंडिया ओपन में भी स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन के लिए अपने मौके को बढ़ाने की योजना के अंतर्गत उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में शिरकत नहीं की थी। एशियाई चैंपियनशिप मई में थाइलैंड में हुई थी।

मेरी काम ने खुद का परीक्षण करने के उद्देश्य के तहत इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट में भाग लिया था ताकि वह विश्व चैंपियनशिप से पहले कुछ बाउट खेल सकें, जो सात से 21 सितंबर तक खेली जायेगी। मेरी कॉम ने पिछले साल दिल्ली में छठा विश्व खिताब जीता था।

गोल्ड मेडल जीतने के बाद मेरी ने एक विडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें वह पोडियम पर खड़ी दिख रही हैं। उन्होंने कोचिंग स्टाफ को थैंक्स कहते हुए लिखा- इंडोनेशिया में प्रेजिडेंट्स कप में गोल्ड मेडल… मेरे और मेरे देश के लिए। जीत का मतलब है कि आपने दूसरों की अपेक्षा अधिक परिश्रम किया है। मैं अपने कोच और कोचिंग स्टाफ को धन्यवाद देती हूं।


 591 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *