सबसे तेज रन बनाकर विराट ने रचा इतिहास

साभार/ नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक और रेकॉर्ड दर्ज कर लिया है। कोहली वनडे इंटरनैशनल में सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंडुलकर के 17 साल पुराने वर्ल्ड रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस मैच से पहले विराट कोहली के नाम 212 मैचों की 204 पारियों में 9919 रन थे। उन्हें इस रेकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 81 रनों की जरूरत थी।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम मैच के दौरान बुधवार को उन्होंने पारी के 37वें ओवर में एश्ले नर्स की गेंद पर यह मुकाम हासिल किया। कोहली ने सिर्फ 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे कर लिए। सचिन तेंडुलकर ने 31 मार्च 2001 को 259 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे। इस लिहाज से देखें तो विराट ने सचिन से 54 पारियां कम खेली हैं।

सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे करने में तीसरे पायदान पर भारत के ही पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली हैं, जिन्होंने 263 पारियों में 10000 का आंकड़ा छुआ था। 18 अगस्त 2008 को श्री लंका के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले कोहली ने जनवरी 2017 में सीमित ओवरों की कप्तानी संभाली थी।

वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड तेंडुलकर के नाम है जिन्होंने कुल 18426 रन है। इसके बाद श्री लंका के कुमार संगकारा (14234), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13704), श्री लंका के सनथ जयसूर्या (13430) और महेला जयवर्धने (12650), व पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (11739) रन हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में सचिन के बाद गांगुली का नंबर है जिन्होंने 11363 और द्रविड़ ने 10889 रन बनाए हैं। वहीं धोनी ने 10123 रन बनाए हैं।

 


 404 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *