शिवसेना के दो विधानसभा क्षेत्रों के बीच भिड़ंत

फ्रेंडशिप डे पर फ्रेंडली क्रिकेट मैच

मुंबई। फ्रेंडशिप डे के अवसर पर चेंबूर विधानसभा (Chembur assembly) के शिवसेना उप विभाग प्रमुख प्रमोद शिंदे (Pramod Shinde)और अणुशक्तिनगर विधानसभा (Anushakti nagar assembly) विभाग प्रमुख राजेंद्र पोल R(Rajendra Pol) की टीम द्वारा फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। छह-छह ओवरों के इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी हल्की बारिश में भी डंटे रहे और चौके, छक्के जड़ते रहे।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को युवा पीढ़ी पर फ्रेंडशिप डे का बुखार चढ़ा हुआ था। फ्रेंडशिप डे पर लोग मैसेज देखने पढ़ने और भेजने में व्यस्त थे। वहीं चेंबूर के आरसीएफ टाउनशिप (RCF Township) से सटे जवाहर विद्याभवन के ट्रेनिंग ग्राउंड (Jawahar Vidyabhawan Training ground) में चेंबूर विधानसभा और अणुशक्तिनगर विधानसभा के विभाग प्रमुखों की टीम द्वारा फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। छह-छह ओवरों के क्रिकेट मैच में 6-6 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

मैच के शुरूआती दौर में ऐसा लगा कि अणुशक्तिनगर विधानसभा के उप विभाग प्रमुख राजेंद्र पोल की टीम जीत जाएगी। लेकिन चेंबूर विधानसभा के उप विभाग प्रमुख प्रमोद शिंदे की टीम ने पांच ओवरों में लक्ष्य को पूरा कर लिया। इसके बाद भारी बारिश के कारण खेल को बंद करना पड़ा, यहां जजों ने आपसी चर्चा कर दोनों टीमों को बराबरी कर ड्रॉ का सिग्नल दे दिया। क्रिकेट के मैदान में अशोक माहूलकर, निलेश भोसले, संजय राठौड, किरण लोहार आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया।

 1,834 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published.