बेपटरी हुई मुंबई-हावड़ा मेल के तीन डिब्बे, 12 ट्रेनें रद्द

मुंबई। मुंबई से हावड़ा जाने वाली ट्रेन नंबर 12809 मुंबई-हावड़ा मेल के तीन डिब्बे इगतपुरी स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है, लेकिन ट्रेन रूट बाधित हो गया है। इस रूट पर चलने वाली 12 ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है। मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी की ओर से प्रेस रिलीज कर यह जानकारी दी गई।

जानकारी के मुताबिक, मुंबई से चलकर मुंबई-हावड़ा मेल नागपुर के रास्ते जा रही थी। रात करीब 2 बजे इगतपुरी स्टेशन के प्लैटफॉर्म 2 पर पहुंचने से पहले ट्रेन की पैंट्री कार और दो स्लीपर कोच (S-12, S-13) पटरी से उतर गए। सुरक्षाबल फौरन मौके पर पहुंचा। घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है। इसके पीछे के कारण का पता अभी नहीं चल सका है। हालांकि, इसके कारण डाउन मेन लाइन और मिडिल लाइन पर यातायात बाधित हुआ है। अप मेन लाइन पर कोई प्रभाव नहीं है। रेलवे ने मदद और अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-

कल्याण- 0251-2311499
दादर- 022-24114836
इगतपुरी- 02553-244020

साथ ही घटना के कारण डायवर्ट हुई ट्रेनों की जानकारी भी दी गई है-

पुणे-दौंड-मनमाड मार्ग पर डायवर्ट ट्रेनें-
11057 CSMT- अमृतसर एक्सप्रेस
15645 LTT- गुवाहाटी एक्सप्रेस
12167 LTT-वाराणसी एक्सप्रेस

वसई रोड-सूरत-जलगांव रूट पर डायवर्ट ट्रेनें –
11093 CSMT-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस
12141 LTT-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस
15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस
12811 LTT-हटिया एक्सप्रेस

 215 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *