बारिश ने धोया मुंबई का प्रदूषण

संवाददाता/ मुंबई। पिछले कई दिनों से जारी बारिश से अब मुंबईकरों को राहत मिली है। बारिश रुकने के साथ ही मुंबई की हवा में भी बेहतरीन बदलाव हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को बारिश में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। कुछ मॉडल ऐसे तैयार हो रहे हैं, जिन्हें देख बारिश बढ़ने का अनुमान है। रविवार को मुंबई (Mumbai) और आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश जारी रह सकती है।

मुंबई में रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सड़कों पर पानी जमा होने और लगातार बारिश के कारण लोगों को घर से निकलने में भी दिक्कत हो रही थी, ऐसे में एक दिन बगैर बारिश का मुंबईकरों ने आनंद उठाया।

मौसम जानकारों के अनुसार, मौसम की विदाई में और भी देरी हो सकती है। मौसम विभाग से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, सामान्यत: एक सितंबर से राजस्थान से मौसम की विदाई शुरू हो जाती है, लेकिन अब भी उत्तरी अरब सागर और बंगाल में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। नतीजतन, फिलहाल विदाई की घोषणा नहीं हो सकती। मुंबई से मॉनसून की विदाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। गौरतलब है कि मुंबई से मॉनसून की विदाई अक्टूबर से शुरू होती है।

बारिश के कारण मुंबई का प्रदूषण भी धुल गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी वेदर फोरकास्टिंग ऐंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, शनिवार को पूरी मुंबई की हवा की गुणवत्ता 33 एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के साथ ‘अच्छी’ श्रेणी में रही। हवा की गुणवत्ता जांचने के लिए बने सभी 10 स्टेशनों में से केवल नवी मुंबई को छोड़ हर जगह हवा की गुणवत्ता अच्छी थी। इस दौरान हवा की सबसे बेहतर क्वॉलिटी मझगांव की रही।

सफर के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर गुरफान बेग ने कहा कि मुंबई में हो रही लगातार बारिश के कारण हवा की गु‌णवत्ता में सकारात्मक बदलाव आया है। हालांकि, मौसम बदलने के कारण अब फिर से हवा की गु‌णवत्ता प्रभावित हो सकती है। बता दें की वातावरण में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर हवा की गुणवत्ता प्रभावित होती है। इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान सांस की बीमारियों या एलर्जी से परेशान रहने वालों को अधिक दिक्कत होती है।


 664 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *