देश के युवाओं में टैलेंट की कमी नहीं-सरोज खान

युवाओं के लिए एक अनूठा अवसर

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्रीज की जानी-मानी कोरियोग्राफर लेजेंड्री सरोज खान (Saroj Khan) की स्टूडेंट मैथली कोटनिस द्वारा मुंबई के माटुंगा में पहला डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ”मैं हूं बॉलीवुड” (Main Hoon Bollywood) नाम से संपन्न हुए डांस संध्या का आयेजन गोल्डन ऑरेंज एंटरटेनमेंट के बैनर तले संपन्न हुआ।

जानकारी के अनुसार ”मैं हूं बॉलीवुड” एक ऐसा मंच है जहाँ मैथली कोटनिस ने इस मंच पर 100 कलाकारों को एकत्रित किया। उन्होंने 1940 से 2019 तक के बॉलीवुड की एक खूबसूरत यात्रा डांस परफॉरमेंस के जरिये कराया। मैथिली का मकसद इस सदी के युवक एवं युवतियों में डांस के टैलेंट को परखना, और उन्हें टीवी शो व सीरियलस में मौका (ब्रेक) दिलाना है। ऐसे युवाओं को अलग अलग शहरों से एकत्रित कर उनको ”मैं हूं बॉलीवुड” के प्लेटफार्म पर मौका दिया जाता हैं। इस तरह का डांस परफॉरमेंस देश के विभिन्न शहरों और विदेशों में भी रखा जाएगा। ताकि ऐसे युवक अपनी पहचान बना सके।

मैथली ने बताया कि जिन युवाओं को बॉलीवुड में अवसर नही मिलता है उन युवाओं को हमारे यहां ट्रेनिंग देकर एक प्लेटफार्म दिया गया। आज कल हिप-हॉप का जमाना हैं और पुराने जमाने की जो थीम थी वह इस दौर में लुप्त होती जा रही हैं। इसीलिए ”मैं हूं बॉलीवुड” के जरिये पुराने जमाने की डांस की थीम है, उसे जिंदा रखना है। मैथिली ने कहा कि यह मेरे पति का सपना था, उनके देहांत के बाद मैं उनके सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी ली हुं।

कोरियोग्राफर सरोज खान ने बताया कि देश के युवाओं में टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिलता। इस प्रकार के कार्यक्रम के जरिये बहुत युवाओं को अपना टैलेंट देखने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम में लीजेंड सरोज खान के साथ भारत आइकन 2019 नंदिनी गुप्ता, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट गुरप्रीत घुरा, मिसेज भारत आइकन 2017 सीमा नैय्यर प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। इस शो में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और शो का आनंद लेते हुए सराहना की। इस अवसर पर नंदिनी गुप्ता ने मैथिली को बधाई देते हुए कहा की युवाओं ने काफी जोश के साथ अपने परफॉरमेंस को अंजाम दिया। इस प्लेटफॉर्म के जरिये नए डांसरों को अपना टैलेंट देखकर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

 1,459 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published.