सीआईएसएफ की ट्रॉफी पर बेस्ट का कब्जा

मुश्ताक खान/ मुंबई। सीआईएसएफ के स्वर्ण जयंती के अवसर पर चार दिवसीय क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी का फाईनल मुकाबला जेब्रो फाउंडेशन और बेस्ट के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बेस्ट ने जेब्रो फाउंडेशन को हरा कर ट्रॉफी सहित नगद राशि पर अपना कब्जा जमा लिया। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि जेब्रो फाउंडेशन के क्रिकेट टीम में 5 दिव्यांग खिलाड़ी है। इसके बावजूद उन्होंने बेस्ट को जोरदार टक्कर दी। हालांकि इससे पहले जेब्रो की टीम ने पिछले चार में मैचों में अपनी बढ़त को बनाए रखा।

मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर के आरसीएफएल, टाउनशिप स्थित स्पोर्टस क्लब में हुए इस टुर्नामेंट में मुंबई की कुल आठ टीमों द्वारा एक दुसरे के साथ मैच खेलने का मौका मिला। इन टूर्नामेंट में एमबीपीटी, एमटीएनएल मुंबई, बेस्ट (बृहमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एवं ट्रांसपोर्ट), जेब्रो फाउंडेशन, सीआईएसएफ, माझगांव डाक स्पोर्ट्स क्लब, आईडीबीआई दिलीप वेगंसरकर क्रिकेट एकेडेमी, ओरियंटल इंश्योरेंस का समावेश है।

इस टूर्नामेंट का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने किया था। 20-20 ओवरों के इस टूर्नामेंट में एमबीपीटी ने जेब्रो फाउंडेशन को हरा कर ट्रॉफी सहित इनामी राशि पर कब्जा कर लिया। सीआईएसएफ क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी में उप विजेता रही जेब्रो फाउंडेशन की टीम को भी ट्रॉफी और इनामी राशि से नवाजा गया। 27 से 30 नवंबर तक चले इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ दॉ मौच, मैन ऑफ दा सिरिज का खिताब भी गणमान्यों के हाथों दिया गया।

बता दें कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जा रहा है, जो 10 मार्च 2019 तक चलता रहेगा। इस दौरान वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, अंगदान, स्वास्थ्य चेकअप, नेत्र जांच शिविर, ड्रग्स जागरूकता तथा स्वच्छता ही सेवा जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यों पर जोर दिया जा रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के अलावा रु 50,000/- नगद एवं उप विजेता टीम को भी ट्रॉफी और 25,000/- नगद पुरस्कार दिया गया। सीआईएसएफ, आरसीएफएल की कमांडेंट श्रीमती रुची आनंद के मार्गदर्शन में सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।

टूर्नामेंट में विशेष रूप से प्रवीन आमरे (पूर्व भारतीय क्रिकेटर) सी एस नाईक (एमसीए मुंबई), नवीन शेट्टी (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), सतीश खंडारे (आईपीएस), आशीष गडकरी, मनीष कुमार (जोनल हेड, वेस्ट 3), सुरेंद्र शर्मा (प्रेसीडेंट, चेंबूर जिमखाना) के अलावा सीआईएसएफ की नीलिमा रानी सिंह, जीएसआर राजू, पीएसरावत, सुनील एस कुलकर्णी आदि समय समय पर अपनी भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में आरसीएफएल इकाई ने अहम भूमिका निभाई।




 603 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *