फडणवीस सरकार ने विज्ञापन पर उड़ाए 15 करोड़

संवाददाता/ मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Former CM Devendra Fadnavis) सरकार ने पिछले 5 साल में विज्ञापनों पर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सरकारी खजाने से उड़ाई। अगर प्रतिदिन के हिसाब से इसका आंकड़ा निकाला जाए, तो यह राशि करीब 80 हजार होगी। वह भी टीवी और रेडियो के विज्ञापनों पर, जिसमें अखबार शामिल नहीं हैं। यह जानकारी आरटीआई से सामने आई है।

आरटीआई (RTI) के जरिये नितिन यादव ने यह जानकारी जुटाई है। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, फडणवीस सरकार ने 2017-18 में टीवी चैनलों पर विज्ञापनों के लिए करीब 5,99,97,520 रुपये खर्च किए हैं और इसी साल रेडियो पर विज्ञापनों पर 1 करोड़ 20 लाख 69 हजार 877 रुपये खर्च किए।

फडणवीस सरकार के पांच साल के कार्यकाल में हर साल विज्ञापनबाजी पर उड़ाई जाने वाली रकम बढ़ती ही गई है। 2013-2014 में रेडियो के जरिए होने वाले विज्ञापनों पर केवल 59 लाख 96 हजार 291 रुपये खर्च किए गए थे।

वहीं भाजपा की फडणवीस सरकार कार्यकाल के आखरी साल यानी 2018-2019 में सिर्फ रेडियो पर विज्ञापनों में 1 करोड़ 85 लाख 72 हजार 887 रुपये सरकारी खजाने से खर्च कर दिए थे। इसी तरह 2013-14 में टीवी पर विज्ञापन में 53,25,730 रुपये खर्च हुए थे, वहीं 2018-2019 में कई गुना ज्यादा 2,84, 48, 317 रुपये खर्च किए गए।

 224 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *