दादी ने किया टॉप थ्री छात्राओं का सम्मान

मुश्ताक खान/ मुंबई। चेंबूर के सिंधी सोसायटी (Chembur Sindhi Society) स्थित वीईएस (VES) की मुखिया पदमा वासवानी (दादी) (Padma Vasvani) ने दसवीं की परीक्षा में बेहतर अंकों से पास हुए टॉप थ्री छात्राओं को विशेष रूप से पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। हर साल की तरह इस वर्ष भी यहां बेटियों ने अपना दबदबा कायम रखा है। दादी के हाथों सम्मानित होने वाली अवनी ए खोदवे को 97 प्रतिशत अंक मिले हैं वहीं आसना जैन को 96.60% प्रतिशत और सुलक्ष्णा थोडा ने 95.50% प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल में टॉप थ्री रहीं हैं। इन छात्राओं में और भी कई खुबियां हैं।

मुंबई के टॉप टेन स्कूल (Mumbai Top Ten School) और कॉलेजों में स्वामी विवेकानंद एजुकेशन सोसायटी (Swami Vivekanand Education Society) की गिनती होती है। इस वर्ष वीईएस से कुल 362 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा में फार्म भरा था। इस वर्ष वीईएस का परीक्षा परिणाम 99.17% प्रतिशत रहा। इनमें लगभग 54 छात्रों ने 90 फीसदी अंकों से पास हुए हैं। इसे देखते वीईएस की 94 वर्षीय मुखिया दादी वासवानी ने विशेष रूप से टॉप थ्री छात्राओं को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर क्लास टिचर लीना सचदेवा, सुपरवाईजर सुशील सिंह और प्रोफेसर दीपक खैरनार मौजूद थे। दादी ने एक सवाल के जवाब में यह कहा कि मेरे लिए सभी छात्र एक समान हैं। लेकिन इन छात्राओं ने इस वर्ष सिलेबस में बदलाव होने के बाद भी वीईएस को गौरवान्वित किया है। इस लिए मैंने इन्हें खास तौर से बुलाया था।

 954 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *