भाजपा और बजरंगदल के कार्यकर्ता पर विनय भंग का मामला दर्ज

विक्रोली पार्क साईट की घटना

प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। विक्रोली पार्क साईट पुलिस (Vikroli Park Site Police) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित 4 लोगों पर दलित महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने, धमकी देने के आरोप में आईपीसी की धारा 354, 452, 509, और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि स्थानीय लोगों और पीड़िताओं के अनुसार, मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी को पूछ ताछ हेतु गिरफ्तार नही किया है और सभी चारो आरोपी खुले घूम रहे हैं।

मामले को जानने वालों के अनुसार, सभी आरोपी भाजपा कार्यालय में उपस्थित पाए जाते हैं और उनका बजरंग दल (Bajrang Dal) से भी जुड़ाव है। उनके अनुसार, आरोपी अजय कुमार सोटी ने अन्य आरोपियों के साथ पार्कसाईट शिवाजी नगर शिवराज सोसायटी में रहने वाली उत्तर भारतीय दलित महिला से रविवार दोपहर 3 बजे के दरम्यान घर में घुस कर माँ और उसकी लड़की पर अभद्रता करते हुए गली गलौज किया।

सूत्रों के अनुसार, जब माँ और कुछ लोगो ने इसका विरोध किया तो वे लड़की को जबरन खींचने लगे और अश्लीलता भरे लहजे और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसका अपमान किया। इस घटना का आसपास के परिसर के लोगो में आक्रोश व्याप्त है। घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस थाने में जा कर शिकायत की पहले तो पुलिस ने मामला दर्ज करने में आनाकानी की और फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस मुंबई के पदाधिकारी ने मामले में दखल दिया तो पुलिस ने विनय भंग का गंभीर मामला दर्ज कर लिया।

 346 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *