ड्रग्स तस्करों के खिलाफ विशेष मुहिम

मुंबई। मुंबई में हर रोज करोड़ों के ड्रग्स की तस्करी होती है। कई गिरोह इस गोरखधंधे‍ में सक्रिय हैं। मुंबई पुलिस के एंटी नार्कोटिक सेल (एएनसी) ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरु की है। पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर ड्रग्स तस्करों की धर पकड़ कर रही है। पुलिस उपायुक्त शिवदीप लांडे के मार्गदर्शन में एएनसी की टीम ने 5 ठिकानों पर छापेमारी कर 7 ड्रग्स तस्करों को पकड़ा। उनके पास से लाखों रुपए के ड्रग्स बरामद किए गए हैं।

एएनसी की वरली यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर वर्ली के इंदिरा नगर झोपड़पट्टी में दबिश देकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास से 21 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गयी। उसे एनडीपीएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान नफीस खान (49) के रूप में हुई है। उसके निशानदेही पर ड्रग्स की सप्लाई करने वाले सरफराज अली खान (32) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर दूसरे ड्रग्स तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

आजाद मैदान यूनिट ने नागपाड़ा के गोली मैदान इलाके से ड्रग्स तस्कर राजेश पतसुल (21) को गिरफ्तार किया। वहां वह एमडी ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए आया था। उसके पास से 60 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया। कांदिवली यूनिट ने कुरार विलेज के एक ठिकाने पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान राजेश वांगे (38) और सूरज जाधव (19) के रूप में हुई है। उनके पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया।

इसी तरह घाटकोपर यूनिट ने गुप्त सूचना पर मानखुर्द जंक्शन के पास से दो संदिग्ध को पकड़ा। जब उनकी तलाशी ली गयी, तो उनके पास से 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने उन्हें एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी राम मुप्पनार (45) और अर्जुन रेठे (34) से पूछताछ कर रही है।

 


 240 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *