बिल्डिर के भंवर में फिल्म निर्माता

1 माह से बिजली पानी को तरसता परिवार

शिवा देवनाथ/ मुंबई। लगभग चार दशकों से कुछ नया दिखाने वाले फिल्म निर्माता कृष्ण सिंह गुप्ता, खत्री ब्रदर्स (Khatri Brothers) नामक बिल्डिर के भंवर में फंसकर लाचार हो गए हैं। उनका परिवार बिजली पानी के लिए तरस गया है। क्योंकि मनपा के अधिकारियों की मिली भगत से बिल्डिर ने इनके घर का बिजली पानी कटवा दिया है। हालात यह है की बिजली पानी के अलावा भवन निर्माता ने इतना प्रताड़ित किया है की गुप्ता परिवार को अपने जान माल का खतरा सताने लगा है। पिछले चार दशकों से कृष्ण सिंह गुप्ता मुंबई से बनने वाली विभिन्न फिल्मों का निर्माण व अन्य निर्माताओं की फिल्मों को संवारने का काम किया है।

मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण सिंह गुप्ता खार पश्चिम स्थित 5वां रास्ता, प्लॉट नंबर 8, सर्वानंद सदन के निवासी हैं। गुप्ता ने खार पुलिस स्टेशन को लिखित शिकायत दी है कि मैं अपनी बीवी और दो बच्चों के साथ पिछले 40 वर्षों से उपरोक्त पते पर रहता हुं। इसके अलावा मै बॉलीवुड फिल्मो के फाइनेंसर और निर्माताओं की संस्था इम्पा का सदस्य भी हुं। परिमंडल 9 के पुलिस उपायुक्त परमजीत दहिया को दी गई शिकायत के मुताबिक 2011 में नेशनल इंडिया (कांट्रेक्टर एंड इंजिनयरिंग) कंपनी के मालिक फारूक खत्री और रियाज खत्री ने सर्वानंद सदन नामक बिल्ड़िंग को रिडेवलपमेंट करने के लिए लिया था। इसके बाद मैने 2013 में अपने मकान और ऑफिस की जगह इन्ही लोगो के हाथों बेच दिया। लेकिन खात्री ब्रदर्स की टीम ने तय रकम की जगह मात्र टोकन दिया और कहा की जल्द ही इसका रिडेवलपमेंट करुगा।

मैंने अपनी जीवनभर की कमाई अपना घर और ऑफिस खत्री ब्रदर्स को देने के बाद उसकी छानबीन किया तो पता चला की नेशनल इंडिया (कांट्रेक्टर एंड इंजीनियरिंग) अच्छी नहीं है। इसी बीच कंपनी ने थोड़ा सा टोकन मुझे दिया और हर बार यही कहते रहे की 3 महीने में बिल्ड़िंग बनाऊगा और तय रकम देने में आनाकानी करने लगा। 18 मई 2018 को खत्री ब्रदर्स ने इस बिल्डिंग को प्रवीण चोगारिया नामक बिल्डर को बेच दिया। 18 अप्रैल को बिल्डर द्वारा षड्यंत्र की लिखित शिकायत खार पुलिस स्टेशन को दी गई । 24 मई को इन दोनों बिल्डर ने एक षड्यंत्र के तहत अपने गुंडे भेजकर ऑफिस का ताला तोड़कर घर का सारा सामान तहस नहस कर दिया।

हालांकि इस दौरान मैं लगातार खार पुलिस स्टेशन में फोन किया, लोकिन कोई मदद नहीं मिली, उसी समय पुलिस उपायुक्त परिमंडल 9 के परमजीत दहिया साहब के आदेश पर खार पुलिस स्टेशन ने निर्माता कृष्ण सिंह गुप्ता की पत्नी का मामला दर्ज करने का आदेश दिया। उनके आदेश के बाद खार पुलिस स्टेशन ने अज्ञात लोगो के खिलाफ 345 का मामला दर्ज किया। जबकि कृष्ण गुप्ता की पत्नी ने अपने बयान में रियाज खत्री और फारूक खत्री के गुंडों का जिक्र किया था। अब बिल्ड़िंग को धोखा दायक बता कर खत्री ब्रदर्स ने मेरे घर और ऑफिस का बिजली और पानी का कनेक्शन मनपा से मिलकर कटवा दिया है। हालांकि न्याय के लिए मैंने मुंबई सिटी सिविल कोर्ट में 2905 /2019 सूट फाइल किया है। लेकिन पिछले डेढ़ महीने से मेरा पूरा परिवार अंधेरे में रहकर बूँद बूँद पानी को तरस रहा है।

 380 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *