रॉनीत ने क्वारंटाइन सेंटर में मनाया अपना 13वां जन्मदिन

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। जब दिल में समाज सेवा का जज्बा हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखता है। कुछ इसी प्रकार के जज्बातों से लवरेज बोकारो जिला के हद में गोमियां निवासी पत्रकार अमिताभ सिन्हा उर्फ बॉबी का 12 वर्षीय पुत्र रॉनीत ने अपना 13वाँ जन्मदिन क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के बीच मनाया।इसकी चर्चा चहुंओर हो रही है। गोमियां प्रखंड के स्वांग दक्षिणी पंचायत की पीएलवी सुनीता सिन्हा एवं पत्रकार अमिताभ सिन्हा उर्फ बॉबी ने अपने 13 वर्षीय पुत्र रॉनीत सिन्हा का 13 वां जन्मदिन 31 मई को स्वांग उतरी पंचायत भवन स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के बीच मनाया।

इस दौरान वहां मौजूद बच्चे व उनके परिजनों के अलावा प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। इस बावत पीएलवी सुनीता सिन्हा ने बताया कि प्रतिवर्ष वे रॉनीत का जन्मदिन उसके दोस्तों के साथ अपने घर में ही मनाती थी। इस वर्ष अपने पुत्र के आग्रह और पति की सहमति से स्वांग उत्तरी पंचायत भवन स्थित क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के बीच जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया।

इसके लिए स्थानीय मुखिया चमेली देवी से स्वीकृति ले लिया गया था। जन्मदिन मनाने के पश्चात प्रवासी मजदूरों के बीच खीर व मिठाईयां बांटी गई। वही प्रवासी मजदूरों ने रॉनीत के जन्मदिन के अवसर पर तालियां बजाकर उसकी लंबी उम्र की कामना की। मजदूरों ने कहा कि यह माहौल काफी भावुक करने वाला था। वे कई दिनोंं से अपने परिवारों से अलग रह रहे है। ऐसे में बच्चे का हमारे बीच में जन्मदिन मनाना हम लोगों के लिए एक उत्सव से कम नहीं है।

 338 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *