प्रखंड कार्यालय में पारा शिक्षकों की बैठक आयोजित

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय में स्थानीय विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो की अध्यक्षता में 8 सितंबर को शिक्षा पदाधिकारियों व प्रखंड पदाधिकारियों के साथ पारा शिक्षकों की समस्या से संबंधित बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में बीपीओ इकबाल अहतर वारसी ने कहा कि पास हुए पारा टीचर से योगदान संबंधित कार्य, विभागीय निर्देशानुसार सभी पारा शिक्षकों का विवरण, प्रखंड संसाधन केंद्र गोमियां में पारा शिक्षकों का अनुमोदन संबंधित शिक्षा समिति की पंजी अनुपलब्ध रहने के कारण समस्या उत्पन्न हो रहा है।

प्रखंड में ऐसे विद्यालय जो एक शिक्षक की बदौलत चल रहा है। वहां 2 शिक्षकों को बहाल करने की मांग की गई। साथ ही बीआरसी भवन में कंप्यूटर ऑपरेटरो की कमी बताई गई। बताया गया कि गोमियां प्रखंड में 38 वैसे विद्यालय है जो पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है। उन विद्यालयों को बंद करने की चर्चा हुई। वैसे शिक्षक जो ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा दूरी तय करके आते जाते हैं उन्हें सहूलियत देने की ओर ध्यान दिया गया। पारा टीचरों की मानदेय के संबंध में चर्चा हुई।

बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रसार पदाधिकारी अमिताभ झा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, सीओ ओम प्रकाश मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी ने अपनी विचार को रखा। सारे तथ्यों को सुनने के बाद विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने पारा शिक्षकों से शिक्षण संबंधि कार्यों में पारदर्शिता लाने को कहा। मौके पर गौरी शंकर प्रजापति, प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, सांसद प्रतिनिधि बबलू तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, मंडल अध्यक्ष राजकुमार यादव, किशोर बर्मन, रविंदर उर्फ छोटू आदि उपस्थित थे।

 384 total views,  1 views today

You May Also Like