प्रशासन, प्रबंधन व् ट्रेड यूनियन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न

समस्या को शीघ्र निपटाने का प्रयास किया जाए-एसडीओ चास

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के मृत आश्रित संघ के लोग अपने नियोजन को लेकर काफी समय से आंदोलन हैं। इसे लेकर 10 जुलाई को चास के अनुमंडल पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बोकारो परिसदन में त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित किया गया। जिसमें बीएसएल प्रबंधन और ट्रेड यूनियन के लोग उपस्थित थे।

वार्ता में अनुमंडल पदाधिकारी सिंह ने बताया की मृत आश्रित संघ अपने नियोजन को लेकर काफी चिंतित है। उनका कहना है कि जल्द से जल्द नियमानुसार उन्हें नियोजन दिया जाए। उन्होंने बताया कि बोकारो प्रबंधन के अधिकारियों ने इसपर सकारात्मक पहल की है और कहा है कि जल्द से जल्द स्थानीय प्रबंधन इन बातों को सेल बोर्ड तक पहुंचाकर समस्या को शीघ्र निपटाने का प्रयास करेंगी।

अनुमण्डल पदाधिकारी सिंह ने संघ एवं ट्रेड यूनियन के लोगों से अपील की कि आगामी 31 जुलाई तक झारखंड में लॉकडाउन लागू है और धारा 144 लगायी गयी है। केंद्र एवं राज्य सरकार के अनुसार कहीं भी अनावश्यक भीड़ लगाना या धरना प्रदर्शन गैर कानूनी है।

अतः उनकी जो भी समस्या है वह सेल प्रबंधन के पदाधिकारियों से समय लेकर उनसे बातचीत करें। कहीं पर भी किसी भी प्रकार का अनावश्यक भीड़ लगाने का काम ना करें। बैठक के दौरान बीएसएल के सीजीएम पवन कुमार, बीएसएल प्रबंधन के कार्मिक अधिकारी सहित विभिन्न ट्रेड यूनियन पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 315 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *